Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कैसे उतारें मेकअप

Advertiesment
हमें फॉलो करें कैसे उतारें मेकअप

गायत्री शर्मा

NDND
जब कभी हम पार्टी में जाते हैं तो बड़ी ही शिद्दत से मेकअप करते हैं लेकिन घर लौटकर जब मेकअप उतारने की बारी आती है तो हम सब तौबा करने लगते हैं। मेकअप उतारना एक ऐसा कार्य है, जिसमें हम सभी को पसीना आता है।

त्वचा की सुरक्षा के लिए मेकअप उतारना बेहद जरूरी है क्योंकि कॉस्मेटिक्स में मौजूद कैमिकल हमारी त्वचा के लिए नुकसानदेह होते हैं। ये त्वचा के रोमछिद्रों में प्रवेश कर त्वचा को नुकसान पहुँचा सकते हैं।

कैसे उतारें मेकअप :-
मेकअप हटाने के लिए बाजार में कई प्रकार के मेकअप रिमूवर उपलब्ध हैं, जिनसे आप आसानी से अपना मेकअप उतार सकते हैं। यदि आपके पास मेकअप रिमूवर नहीं है तो आप घरेलू चीजों का भी उपयोग मेकअप रिमूवर के रूप में कर सकते हैं। मेकअप रिमूवर के तौर पर आप कच्चा दूध, बादाम का तेल, ऑलिव ऑयल आदि का प्रयोग कर सकते हैं।

  होंठों का मेकअप उतारने के लिए कोल्ड क्रीम का इस्तेमाल करना बेहतर है। इसके लिए आप रूई पर थोड़ी सी कोल्ड क्रीम लेकर होंठों का मसाज करें। जब होंठों पर लगी पूरी लिपस्टिक उतर जाए तब होंठोंपर मॉइश्चराइजर लगाएँ।      
जब मेकअप उतारने या हटाने की बारी आती है तो सबसे पहले इसकी शुरुआत आँखों से कीजिए। आँखों के आसपास व पलकों पर रूई के फोहे पर आई मेकअप रिमूवर लेकर उसे लगाए और हल्के हाथों से मसाज करें फिर साफ रूई लेकर रिमूवर को पोंछें।

आँखों के बाद चेहरे का मेकअप उतारने के लिए आप क्लीजिंग मिल्क का प्रयोग करें। क्लीजिंग मिल्क को रूई की सहायता से पूरे चेहरे पर लगाएँ फिर कुछ देर बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। अब चेहरे पर हल्के हाथों से मॉश्चराइजर लगाएँ।

होंठों का मेकअप उतारने के लिए कोल्ड क्रीम का इस्तेमाल करना बेहतर है। इसके लिए आप रूई पर थोड़ी सी कोल्ड क्रीम लेकर होंठों का मसाज करें। जब होंठों पर लगी पूरी लिपस्टिक उतर जाए तब होंठोंपर मॉइश्चराइजर लगाएँ। इससे आपके होंठ कोमल बनेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi