Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

खूबसूरती निखारने के आसान टिप्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें खूबसूरती निखारने के आसान टिप्स
IFMIFM
खूबसूरत चेहरा, नाजुक कली से होंठ, कोमल हाथ, फूल से पैर यानी सिर से लेकर पाँव तक सुंदर दिखना सभी की चाहत होती है।

प्रस्तुत हैं कुछ ऐसे सिंपल टिप्स जो पढ़ने में बेशक साधारण से लगेंगे लेकिन आपका नख-शिख सौंदर्य सँवारने में अद्वितीय साबित होंगे। आइए आपका मेकओवर करके आपको बना देते हैं बिल्कुल खिली-खिली निखरी-निखरी।

* चेहरा धोने के बाद उसे रगड़कर मत पोंछिए। इसके बजाय किसी 'सॉफ्ट' तौलिए से थपथपाकर इसे सुखाइए।

* कच्चा पपीता पीसकर चेहरे और गर्दन पर लगाएँ। सूखने पर धो लें। यह रोमछिद्रों की सफाई करता है।

* जौ का बारीक पिसा आटा और दूध को मिलाकर पेस्ट बनाएँ। यह हल्का-सा खुरदरा होता है पर चेहरे की सफाई के लिए अत्यंत गुणकारी होता है। शुष्क से शुष्क त्वचा के लिए यह मिश्रण विशेष लाभदायक है।

* 'ब्लैक हेड्स' को साफ करने के लिए बाथ सोप के झाग बनाइए और इसमें थोड़ा-सा बारीक पिसा नमक मिला लीजिए। इस मिश्रण को ब्लैक हेड्स पर मलिए और ठंडे पानी से धो लीजिए। प्रतिदिन ऐसा करने से जल्दी ही ब्लैक हेड्स कमजोर हो जाएँगे और हल्के से दबाने पर निकल जाएँगे।

* तैलीय त्वचा की सफाई के लिए दो छोटे चम्मच मिल्क पाउडर में खीरे का रस मिलाकर चेहरे पर लेप करें। दस मिनट बाद चेहरे को धो लें। यह एक बेहतरीन फेस मास्क साबित होगा।

* गाजर को छोटे टुकड़ों में काटकर उबालें। अब इसे मेश करके चेहरे और गर्दन पर बीस मिनट तक लगाए रखें। इससे त्वचा की साँवली रंगत बदलने लगेगी।

* सामान्य त्वचा के लिए मुल्तानी मिट्टी के पाउडर में दही मिलाकर चेहरे पर लगाएँ। इससे त्वचा एक जैसी होगी और रंग भी साफ होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi