Ahilya bai holkar jayanti

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चिकबोन को बनाएँ खूबसूरत

Advertiesment
हमें फॉलो करें स्वास्थ्य
ND
हम सब इतने लकी नहीं होते कि जन्म से ही हमारे चिकबोंस बहुत खूबसूरत हों, लेकिन इतना जरूर है कि कुछ तरीके अपनाकर हम इन्हें और सुंदर बना सकते हैं। इसके लिए ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं होती। फेस पर ब्लशर का इस्तेमाल कर इन्हें खूबसूरती से उभारा जा सकता है।

पर इसके लिए शेड सही सिलेक्ट करें। न तो बहुत ज्यादा डार्क हो और नहीं बहुत लाइट। डार्क देखने में अच्छा नहीं लगेगा और हल्का बिल्कुल नजर नहीं आएगा, इसलिए मीडियम शेड बेहतर रहेगा। पेल स्किन पर ब्रॉन्जर यूज कर सकते हैं।

चिक्स के एंड और आँखों के शुरुआती एरिया में शिमरी ब्लश का इस्तेमाल करें। इससे फेस हाईलाइट होगा और चिक बोंस का लुक उभर कर आएगा। चिक का गोल पार्ट एपल कहलाता है, इस पर ब्रश ढंग से लगाया जाना चाहिए। मेकअप प्रॉडक्ट कहीं ज्यादा व कहीं कम न लगाएँ। वह एकसार होना चाहिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi