हर महिला खूबसूरत दिखना चाहती है और इसके लिए वो तरह-तरह के कॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल भी करती है। कॉस्मेटिक्स हमारे सौंदर्य में तो अभिवृद्धि करते ही है लेकिन यदि इन्हें खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान नहीं दिया जाए तो ये आपके चेहरे के लिए नुकसानदेह भी सिद्ध हो सकते हैं।
इन बातों का रखें खयाल :-
* कॉस्मेटिक खरीदते समय हमेशा उसकी एक्सपायरी डेट चेक कर लें क्योंकि एक्सपायरी डेट के बाद कोई भी प्रोडक्ट असरदार नहीं होता है। अत: उसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा पर साइड इफेक्ट होने की संभावनाएँ अधिक रहती है।
* आपके कॉम्पलेक्शन व प्रकृति को देखते हुए ही कॉस्मेटिक्स का प्रयोग करें। आजकल बाजार में शुष्क त्वचा, तैलीय त्वचा आदि के लिए अलग-अलग प्रकार के कॉस्मेटिक्स उपलब्ध है।
* कई लोगों को कॉस्मेटिक्स से एलर्जी होती है। यदि आपकी त्वचा अधिक संवेदनशील है तो आप सामान्य कॉस्मेटिक की जगह 'हाइपोएलर्जिक कॉस्मेटिक' का चयन करें।
* किसी भी कॉस्मेटिक को खरीदने से पूर्व उसका ट्रायल पैक जरूर इस्तेमाल करें। इससे आपको आसानी से पता लग जाएगा कि कौन सा कॉस्मेटिक आपकी त्वचा के लिए बेहतर है।
* कभी भी सस्ते के चक्कर में अपनी खूबसूरती से समझौता न करें। हमेशा अच्छी व ब्रांडेड कंपनियों के कॉस्मेटिक्स ही खरीदें।