1. बालों को कलर करने से पहले धोएँ जरूर। नहीं तो प्रॉपर रंग नहीं चढ़ेगा।
2. बालों को पर्म या स्ट्रेट करवाने हो तो यह सब कलर करवाने से दो से तीन हफ्ते पहले ही करवा लें। दोनों प्रोसेस एक साथ करने से बचें।
3. अगर बालों में मेहँदी लगाती हैं, तो इसके साथ कलर न लगाएँ न करें। मेहँदी कलर को बालों पर अच्छी तरह चढ़ने नहीं देती।
4. अगर स्कल्प पर कोई घाव या फोड़े-फुंसियाँ हों, तो कलर न लगाएँ। केमिकल्स लगने से यह समस्या बढ़ सकती है।
5. बालों की केयर कलर करवाने के बाद भी करनी चाहिए। वरना बाल बुरी तरह डैमेज हो जाते हैं और गिरने लगते हैं।