खुशबूओं से महकते एरोमा ऑयल हमारे तन-बदन को भी महकाने के साथ-साथ हमें निरोगी भी बनाते हैं। क्यो आपको पता है कि कौन सा एरोमा ऑयल किस बीमारी में उपयोगी सिद्ध होता है?
एरोमा ऑयल की जानकारी :
* बेनजाइन- सर्दी-खाँसी, फ्लू, जोड़ों की अकड़न, तनाव, मानसिक थकावट व रूखी त्वचा के लिए लाभदायक।
* बर्गमोट- तैलीय त्वचा व दाग-धब्बेदार त्वचा के लिए।
* चामोमाइल- नींद न आना, त्वचा का संक्रमण, एग्जिमा, दर्द, पीड़ा, आँखों की सूजन।
* क्लेरी सेज- अनियमित मासिक धर्म, डिप्रेशन, गले में संक्रमण, त्वचा रोग, 'डिप्रेशन' में अति लाभदायक।
* यूकेलिप्टस- सर्दी, साइनस, फ्लू, गले का दर्द, जोड़ों में दर्द, सिरदर्द।
* जिरेनियम- त्वचा रोग, तनाव, फेशियल के लिए अति उत्तम।
* लेवेंडर- मुँहासे, दाग-धब्बे, सनबर्न, सिरदर्द, माइग्रेन, कीड़े द्वारा काटना, जलन, डिप्रेशन, अपच, सर्दी-फ्लू, चिड़चिड़ापन, घबराहट, चक्कर, जोड़ों में दर्द इत्यादि व फेशियल में अति उत्तम।
* ऑरेंज- झाइयाँ, तैलीय त्वचा, डायरिया, सदमा, डर, डिप्रेशन, नाजुक त्वचा, सिर्फ एक या तो दो बूँद काफी होती हैं, डाइल्यूट करके ही लगाएँ।
* रोज- डिप्रेशन, स्नायु तंत्रों को आराम, नींद न आने पर असरकारक, अनियमित मासिक धर्म व रूखी त्वचा में उपयोगी।
* सैंडलवुड- त्वचा रोग, उल्टी, चक्कर, सूखी खाँसी, तनाव में उपयोगी।