चेहर पर झाइयाँ होने का कारण पित्त कुपित होना है। यह कई कारणों से कुपित हो सकता है। खानपान की अनियमितता से लेकर नींद के प्रति लापरवाही भी प्रमुख कारणों में से है।
झाइयों को हटाने के लिए कई घरेलू नुस्खे हैं जिनमें पपीते के पल्प को चेहरे पर 15 मिनट तक घिसने से सनटैन से छुटकारा मिल जाता है। इसी तरह अधिक देर तक धूप में रहने और खानपान में अनियमितता होने से भी त्वचा पर झाइयाँ पड़ जाती हैं।
पाँच बादाम को एक चम्मच फ्रेश क्रीम में नींबू की कुछ बूँदों के साथ मिलाइए। इस पेस्ट को चेहरे और गरदन पर लगाइए। 15 मिनट बाद हटा लीजिए।
तिल्ली और हल्दी को सम मात्रा में मिलाकर पीस लीजिए। इसे थोड़े से पानी में मिलाकर चेहरे पर लगा लें। इसी तरह तुलसी की पत्तियों का लेप भी लगाया जा सकता है।