दही का प्रयोग बहुत अच्छा रहता है। यह चेहरे को तो साफ करता ही है, साथ ही रोज चेहरे पर 20 से 30 मिनट के लिए केवल दही लगाकर रखने से सनबर्न नहीं होगा।
स्नान से पहले बेसन, दही और चुटकी भर हल्दी का पेस्ट पूरे शरीर पर मलें। ताजगी महसूस होगी।
नहाने के पानी में कुछ बूँदें यू डी कोलोन की डालें। ताजगी तो मिलेगी ही, शरीर भी महकता रहेगा।
बालों व सिर की त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए भिगोई हुई मैथी व नीम की पत्तियों का पेस्ट बनाकर बालों में लगाएँ एवं ताजा नारियल के रस से बालों को धोएँ।
सिर में हिना लगाएँ। यह बालों के लिए अच्छा कंडीशनर है। साथ ही यह ठंडक भी देती है। एक मग पानी में एक नींबू का रस मिला लें। बाल धोने के बाद यह पानी सिर पर डाल लें। इससे बाल खिले-खिले रहते हैं।