Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

त्वचा की रंगत निखारे मास्क

Advertiesment
हमें फॉलो करें त्वचा की रंगत निखारे मास्क
NDND
त्वचा को सुंदर व जवाँ बनाए रखने का उत्तम तरीका है 'मास्क'। मास्क चेहरे की त्वचा में भीतर से परिवर्तन लाकर एक नई चमक व आकर्षण पैदा करता है। एक अच्छा 'मास्क' हमारी त्वचा की बनावट व संरचना में परिवर्तन कर उसे अधिक पारभासी व रंग निखारने वाली बना देता है।

यह त्वचा का निर्मल शोधन कर बोझिल, कांतिहीन व पुरानी त्वचा में नई जान डाल देता है। इसके सही व नियमित प्रयोग से त्वचा की छिद्र झाइयाँ जैसी कई समस्याएँ समाप्ति हो जाती हैं। मेडिकेटेड 'मास्क' से बचना चाहिए।

बाजार में कई प्रकार के 'मास्क' उपलब्ध हैं। अपनी त्वचा के अनुरूप सही 'मास्क' का चयन कर उसी का नियमित प्रयोग करना चाहिए। आप चाहें तो अपनी घरेलू चीजो से 'मास्क' बना सकती हैं। यहाँ कुछ घरेलू 'मास्क' बनाने की विधि दी जा रही है।

* रुखी त्वचा के लिए-
अंडे के पीले भाग को आधा चम्मच में शहद में मिलाए व एक चम्मच दूध पाउडर उसमें डालकर पेस्ट बना ले व मुँह पर लगाएँ। बीस मिनट बाद पानी से मुँह ो लें।

* तैलीय त्वचा के लिए-
अंडे के सफेद हिस्से को आधा चम्मच शहद के साथ मिलाकर उसमें आधा चम्मच नींबू का रस मिलकर पेस्ट बना लें व चेहरे पर लगाएँ। बीस मिनट बाद पानी से चेहरा धो लें।

* गहरे छिद्रों वाली तैलीय त्वचा के लिए-
ौ के आटे के साथ दूध में थोड़ा सा नीबू रस व मुलतानी मिट्टी मिलाकर पेस्ट बना लें व चेहरे पर नियमित प्रयोग करें। मुलतानी मिट्टी अपने आप में मास्क का काम करती है। तैलीय और मिली-जुली त्वचा के लिए भी मुलतानी मिट्टी लाभ पहुँचाती है।

* धूप से झुलसी त्वचा के लिए-
दूध में नीबू का रस मिलाकर साफ रूई से चेहरे को साफ करें।

* काले मस्से से युक्त त्वचा-
अंडे की सफेदी को जई के आटे में मिलाकर पेस्ट बनाकर इसे धीरे-धीरे चेहरे पर करीब आधा घंटे तक लगाए रखें। बाद में रगड़ते हुए इसे साफ पानी से धो लें।

* सभी प्रकार की त्वचा के लिए-
ककड़ी का पेस्ट बनाकर पूरे चेहरे पर लगाए। ककड़ी का रस त्वचा पर खासकर आँखों के किनारे की त्वचा के लिए फायदा पहुँचाता है। ककड़ी जहाँ एक ओर चेहरे की त्वचा में कसावट लाती है, वही त्वचा को ठंडक भी प्रदान करती है।

* मास्क लगाने के तरीके-
बालों को पीछे की ओर कसकर बाँध लें, साफ पानी से चेहरे को ठीक से साफ कर लें। चौड़ा फ्लेट व मुलायम ब्रश का इस्तेमाल करें। 'मास्क' को तब तक चेहरे की नरम जगहों जैसे आँखों के किनारे, पलकों व होठों पर न लगाएँ, जब तक कि 'मास्क' इन विशेष स्थानों के लिए न बने हों।

'मास्क' को कम से कम आधा घंटा सूखने तक लगाए रखें। 'मास्क' को बताए गए निर्देशों के अनुसार हटाएँ या फिर साफ पानी से बार-बार धोकर हटाएँ। यदि मुँहासे वाली त्वचा पर 'मास्क' का प्रयोग किया गया हो, तो 'मास्क' को खुरचें नहीं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi