Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

त्‍वचा के अनुसार हो साबुन

Advertiesment
हमें फॉलो करें स्वास्थ्य
ND
स्टोर्स में इतनी तरह के साबुन और क्लिन्जर्स मिलते हैं कि सही उत्पाद का चुनाव करना मुश्किल हो जाता है। अतः अपनी त्वचा की प्रकृति के मुताबिक साबुन अथवा क्लिन्जर्स का चयन करें।

1. यदि आपकी त्वचा बहुत पतली और संवेदनशील है और इसके साथ आपको थॉयरॉयड की तरह हार्मोनल प्रॉबलम्स भी हैं तो आपको साबुन का इस्तेमाल बंद करना चाहिए। हल्की क्लिन्जिंग क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए।

2. यदि आपकी त्वचा ऑइली है और एक्ने वगैरह जल्दी हो जाते हैं, उस स्थिति में आपको एंटिबैक्टेरियल फेस वॉश का इस्तेमाल करना चाहिए।

3. एंटिबैक्टेरियल साबुन का इस्तेमाल चेहरे पर नहीं करना चाहिए। इसका प्रयोग केवल शरीर पर ही होना चाहिए। खासतौर पर उन परिस्थितियों में जब आपको बहुत पसीना आता हो या बाहर घूमने का काम अधिक हो।

4. किसी भी तरह के साबुन व क्लिन्जर्स का अधिक उपयोग त्वचा के लिए घातक हो सकता है। इससे बचना चाहिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi