Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दुल्‍हन के लिए ऐसा हो मेकअप

Advertiesment
हमें फॉलो करें स्वास्थ्य
ND
शादी हर युवती के लिए एक खूबसूरत सपने की तरह होती है। हर लड़की यह चाहती है कि वह अपनी शादी में सबसे खूबसूरत दिखे। इसके लिए वह सबसे अच्छा मेक अप भी कराना चाहती है। अगर शादी गर्मियों में है, तो सबसे ब़ड़ी समस्या यह होती है कि मेकअप पसीने में बह न जाए।

साथ ही मेकअप ऐसा होना चाहिए जो ऊपर से थोपा हुआ न लगे। इस सीजन में दुल्हन के लिए हम वाटरप्रूफ मेकअप की सलाह देते हैं। यह मेकअप पसीने में फैलकर खराब नहीं होता। इसके अलावा मेकअप से पहले चेहरे पर आइस क्यूब लगाने से भी मेकअप टिका रहता है।

इस तरह हो दुल्हन का मेकअप :
दुल्हन के मेकअप के लिए वाटरप्रूफ फाउंडेशन व टिटेंड माइश्चराइजर को कुछ देर के लिए फ्रिज में रखें। इसके बाद चेहरे पर लगाएँ इससे फाउंडेशन चेहरे पर लगाते ही गर्मी में पिघलने लगेगा और स्किन नेचुरली परफेक्ट लगेगी।

चेहरे के अलावा गर्दन व गले के आसपास फाउंडेशन लगाएँ, ताकि त्वचा एकसार लगे। कांपेक्ट पाउडर या ब्रांजर का उपयोग करें। चेहरे के साथ गर्दन,गले के आसपास की स्किन पर भी हल्का सा ब्रॉन्जर या हाइलाइटर लगाएँ। आई मेकअप पर विशेष ध्यान दें।

वाटरप्रूफ मस्करा या आईलाइनर लगाएँ। आई शेडो के लिए स्मोकी, ब्लू, पर्पल, आदि शेड्स अप्लाई किए जा सकते हैं। अगर नेचुरल लुक चाहिए, तो लाइट व न्यूट्रल टोन्स सिलेक्ट करें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi