Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पुरुष भी हैं स्पा थेरेपी के दीवाने

Advertiesment
हमें फॉलो करें पुरुष भी हैं स्पा थेरेपी के दीवाने
WDWD
शहर में जगह-जगह खुलते स्पा सेंटर और इनमें लोगों की आमद-रफ्त तो यही बताती है कि सेहत और सौंदर्य के इन ठिकानों की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है।

वर्तमान समय में "स्पा" का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है। परंपरागत जड़ी-बूटियों का नए अंदाज में प्रयोग और तकनीकी रूप से तैयार किए गए माहौल में तन और मन को असीम शांति देती "स्पा-थेरेपी" अब केवल बड़े घरानों में ही नहीं बल्कि मध्यम वर्ग के लोगों में तेजी से प्रचलित हो रही है। केवल महिलाएँ ही नहीं बल्कि पुरुषों को भी अब इसकी जरूरत पड़ने लगी है।

कारण है कि आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में पुरुषों और महिलाओं दोनों के पास न तो इतना समय होता है और न ही इतनी जानकारी कि वे अपने शरीर और त्वचा की सही देखभाल कर सकें। दूसरे लंबे समय तक शारीरिक और मानसिक थकान के बाद शरीर को आराम देने और मन को शांति प्रदान करने के लिए स्पा के अंतर्गत अपनाई विभिन्न प्रकार की थैरेपी कारगर साबित होने लगी हैं। यदि यह कहा जाए कि स्पा-सेंटर्स लोगों के तन-मन की "जड़ी-बूटी और आयुर्वेदिक पद्धति" पर आधारित परंपरागत देखभाल के आधुनिक केंद्र हैं।

प्राचीन काल से ही शरीर की इस प्रकार की देखभाल का प्रचलन चला आ रहा है। लेकिन इसका लाभ अब तक केवल संपन्न वर्ग ही उठाता आ रहा था। आधुनिक तकनीक पर आधारित स्पा का चलन शुरू में रिजॉर्टस आदि में शुरू हुआ। तब भी यह महँगा रहा और इसके लिए समय और पैसा दोनों ही ज्यादा चाहिए थे।

शुरुआत में रिजॉर्टस में ठहरने, खाने-पीने, आने-जाने आदि के पैकेजों के साथ इस प्रकार की सेवाओं की शुरुआत हुई। लेकिन आम आदमी की जरुरत समझने के बाद अब बहुत से लोगों ने निजी तौर पर अपने स्पा-सेंटर्स शुरू किए हैं। अब इन सेवाओं का लाभ आम मध्यमवर्गीय लोग भी उठा सकते हैं।

बहुत से स्पा सेंटर्स विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएँ भी ले रहे हैं। सेवाओं के अंतर्गत हेयर ट्रांसप्लांट, एडवांस्ड मेडी-स्पा, ऑथेंटिक बॉडी थैरेपी, कॉस्मेटिक डेरमाठोलॉजी, फिटनेस स्टूडियो आदि सहित कई प्रकार के पैकेज उपलब्ध हैं। यदि आपके पास समय कम है और खर्च भी कम करना चाहते हैं तो भी आप इन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi