Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पैडीक्योर करना है आसान

पैरों की सफाई के लिए पेडीक्योर

Advertiesment
हमें फॉलो करें पैडीक्योर करना है आसान

गायत्री शर्मा

NDND
चेहरे के साथ-साथ हाथ-पैरों की सफाई करना भी बेहद जरूरी होता है। आमतौर पर हम नहाते समय भी अपने पैरों पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते हैं, जिससे हमारे पैरों की त्वचा पर जमी गंदगी व नाखूनों का मैल ठीक से साफ नहीं हो पाता है। इसके लिए ेडीक्योर ही एकमात्र विकल्प है।

पैरों की कटी-फटी एडि़यों को कोमल व सुंदर बनाने के लिए ेडीक्योर एक अच्छा विकल्प है। ेडीक्योर आप घर पर भी आसानी से कर सकती है।

पेडीक्योर की प्रक्रिया :

एक टब में गुनगुना पानी लेकर उसमें शैंपू, हाइड्रोजन परऑक्साइड और अमोनिया डालकर 15-20 मिनट तक पैरों को रखें। इससे पैर की त्वचा पर जमी गंदगी निकल जाती है।

अब पैरों को साफ पानी से धोकर तौलिए से पौछें।

अब फाइलर से नाखूनों को शेप दें।

क्यूटिकल कटर से नाखूनों के आसपास की त्वचा को काटकर साफ करें। नाखूनों में जमा गंदगी को भी जरूर साफ करें।

स्क्रबर से एडियों की स्क्रबिंग कर पैरों पर विटामिन ई युक्त क्रीम से मसाज करें।

पैरों की सुंदरता को और अधिक निखारने के लिए अपने नाखूनों पर नेल पेंट लगाएँ।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi