Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फूलों में छि‍पी है आपकी ब्‍यूटी

Advertiesment
हमें फॉलो करें स्वास्थ्य
ND
नीम के फूलों की लुगदी बनाकर किसी भी प्रकार के त्वचा रोग पर लगाने से रोग दूर होता है, नीम का पेड़ कल्पवृक्ष के नाम से जाना जाता है, इसकी कोमल डंडियों से दातुन किया जाता है, नीम की पत्तियों को पीसकर रस निकालकर पीने से कई बीमारियाँ दूर होती हैं, इसके लेप से मुहाँसे और अन्य चर्म रोगों में लाभ होता है।

मोगरे के फूलों को अपने पास रखने से पसीने की दुर्गंध नहीं आती है। इसकी कलियाँ चबाने से महिलाओं को मासिक धर्म में होने वाली परेशानी कम होती है।

कमल की पँखुड़ियों को पीसकर चेहरे पर मलने से सुंदरता बढ़ती है। इसी तरह गुलाब बहुत ही गुणकारी फूल है, लेकिन केवल देशी गुलाब, जो सिर्फ गुलाबी और लाल रंग का होता है और जो बहुत खुशबूदार होता है। गुलाब का तेल मस्तिष्क को ठंडा रखता है और गुलाबजल का प्रयोग उबटनों और फेसपेक में किया जा सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi