Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बस दो मिनट लगाइए... खुद को चमकाइएँ

Advertiesment
हमें फॉलो करें बस दो मिनट लगाइए... खुद को चमकाइएँ
- अपर्णा मजूमदार

WDWD
आप हमेशा व्यस्त रहती हैं। मेकअप के लिए दो मिनट का भी समय नहीं निकाल पाती हैं? ऐसे में जरूरी है कुछ फटाफट वाले प्रयोग जिनसे आप थकी हुईं नजर नहीं आएँगी और आपके चेहरे पर ग्लो भी आ जाएगा।

* स्किन परफेक्
डे टाइम- अगर आपने मेकअप नहीं किया है तो दिनभर में २-३ बार चेहरे को पानी से धोइए। इससे ताजगी बनी रहेगी। तैलीय त्वचा होने पर चेहरे को टिश्यू पेपर से थपथपाकर पोंछते रहें ताकि अतिरिक्त ऑइल चेहरे पर जमा न होने पाए।

नाइट टाइम- कहीं बाहर जाना है तो पहले फेसवॉश से चेहरे को धोएँ, फिर शाइन फ्री फाउंडेशन लगाएँ। सोने के पहले एक्सफोलिएटिंग फेसवॉश से चेहरे को जरूर साफ कर लें। सोते वक्त नाइट क्रीम लगाएँ।

* ब्यूटी ची
डे टाइम- पूरे चेहरे पर मेकअप न करें, चलेगा। गालों पर हल्का-सा मेकअप जरूर करें। यह खूबसूरती में चार चाँद लगाने में काफी है। ब्लश का हल्का और शॉफ्ट शेड या फिर ब्रॉजिंग पावडर चेहरे को नेचुरल चमक देता है।

नाइट टाइम- चीक पर डार्कशेड का ब्लश या ब्रॉजिंग पावडर लगाएँ। ध्यान दें उचित मात्रा के ब्लश लगाएँ। अधिक मात्रा में लगा ब्लश चेहरे की रौनक को बिगाड़ देता है।

* हाइलाइट टी
डे टाइम- दाँत चमके रहने पर चेहरा खिला-खिला रहता है। दाँतों की अच्छे-से सफाई करें। बाहर निकलने के पहले माउथ वॉश करें। दाँतों में चमक न होने पर नीबू के छिलके को हल्के-हल्के दाँतों पर रगड़ें।

नाइट टाइम- सोने से पहले दाँतों को ब्रश जरूर करें। पार्टी में जाने के पहले माउथ वॉश जरूर करें।

* रोजी लि
डे टाइम- अलग लुक देने के लिप्स पर नेचुरल शेड का लिप ग्लॉस लगाएँ। लिप पेंसिल से आउट लाइन बनाएँ और इसके अंदर लिप ग्लॉस भर दें। समय होने पर लिपस्टिक लगाएँ।

नाइट टाइम- नाइट में आप कलर के साथ खेल सकती हैं। रेड, ब्राइट पिंक, ऑरेंज, पर्पल, ब्राउन या तीन-चार शेड्स को मिलाकर लिपस्टिक लगा सकती हैं। एक्सट्रा लिपस्टिक को ब्लॉटिंग पेपर से दबाकर निकाल दें।

* ब्यूटीफुल आइ
डे टाइम- आँखों को डिफाइन करने के लिए आई क्रीम या जेल लगाएँ। आँखों को बड़ा दिखाने के लिए मस्कारा लगा सकती हैं। आँखों को आकर्षक दिखाने के लिए ग्रे, ब्राउन, ब्लैक, ब्लू किसी भी कलर का आई शेडो लगा सकती हैं।

नाइट टाइम- ब्रो बोन पर हाई लाइटर लगाएँ और लाइनर लगाना न भूलें।

* सॉफ्टी परफ्यू
डे टाइम- दिन में हल्के परफ्यूम का इस्तेमाल करें। परफ्यूम अधिक समय तक बरकरार रहे, इसके लिए पल्स प्वॉइंट, कलाई, कनपटी, गर्दन और कंधे पर लगाएँ।

नाइट टाइम- रात में तेज परफ्यूम इस्तेमाल कर सकती हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi