महिलाएँ चाहे गृहिणी हों या कामकाजी, उनकी व्यस्तताएँ कभी खत्म नहीं होती। ऐसे में कहीं जाने के लिए तैयार होने के लिए भी कम समय रहता है। कई मर्तबा तो दिनभर काम के बाद किसी पार्टी या समारोह में शामिल होना पड़ता है।
आप चाहती हैं कि आप पार्टी में व्यवस्थित, सक्रिय, तरोताजा और प्रजेन्टेबल दिखें तथा कम समय में तैयार हो जाएँ तो उसके लिए हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे उपाय जिन्हें अपनाकर आप घंटे भर में तैयार हो सकती हैं।
एक घंटे में हो जाएँ यूँ तैयार
1. सबसे पहले थोड़ा-सा तेल गर्म करके अपने बालों में लगाएँ। तेल लगाने के बाद प्लास्टिक कैप पहन लें ताकि बालों में तेल समा जाए। इससे आपके बाल मुलायम और चमकदार दिखेंगे।
2. पपीता या केले में से जो भी आपके पास हो, उसमें टमाटर का रस मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएँ। पैक सूखने तक 15 मिनट लेट जाएँ और आँखों पर ठंडे पानी में भिगोए हुए कॉटन के पैड रखें। 15 मिनट बाद चेहरे को धो लें।
3. गुनगुने पानी का शॉवर लें और अच्छे कंडिशनिंग शैप्पू से बालों को भी धो लें।
4. पूरे शरीर को हल्के हाथों से टॉवेल से सुखा लें। ध्यान रखें, कुछ नमी आपके शरीर में बनी रहे।
5. अब चेहरे और गर्दन पर ग्लो मॉश्चराइजर लगा लें।
6. अपनी त्वचा से मैच करता हुआ ब्लशर और लिप ग्लॉस व परफ्यूम लगाएँ।