Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राशि के अनुसार करें श्रृंगार

Advertiesment
हमें फॉलो करें राशि के अनुसार करें श्रृंगार
NDND
मिथुन-तुला-कुंभः-
इन राशि की महिलाओं का मुख्य तत्व वायु होता है और ये मेकअप सामग्री पर खर्च करने में देर नहीं करती हैं। बन-ठन कर रहना इन्हें बहुत अच्छा लगता है। इनकी मुस्कुराहट बहुत आकर्षक होती है और लोग इससे आकर्षित होकर इनके करीब आते हैं। ऐसी महिलाओं का चेहरा अंडाकार होता है जिससे कोई भी केशसज्जा इन पर अच्छी लगती है।

इनकी त्वचा संवेदनशील होती है इसलिए इन्हें कोई भी नया कास्मेटिक लगाने के पूर्व थोड़ा टेस्ट जरूर करना चाहिए। मेकअप के लिए सिल्वर व्हाइट, हरा, पर्पल और स्लेटी रंग इनके व्यक्तित्व को आकर्षक रूप से सँवार देते हैं। सूर्य की तेज किरणों व धूल से दूर रहें। सनबर्न व सनटैन को रोकने वाले प्रोडक्ट का प्रयोग करना चाहिए।

कर्क-वृश्चिक-मीनः-
इन राशियों में जल तत्व प्रधान होता है और इस राशि की महिलाएँ बहुत संवेदनशील और ख्वाबों-ख्यालों में जीने वाली होती हैं। इनकी विशेषता यह होती है कि ये किसी भी वातावरण में व्यवस्थित हो जाती हैं। इनकी लंबाई अधिकांशतः कम ही होती है, लेकिन चेहरा इतना आकर्षक और मासूमियत लिए होता है कि कोई भी इसमें खो सकता है।

इनके होंठ व आँखें दोनों ही खूबसूरत होते हैं अतः दोनों में से किसी को भी मेकअप से उभारा जा सकता है। वैसे तो इन्हें मेकअप की ज्यादा आवश्यकता नहीं होती है फिर भी इन्हें कॉस्मेटिक्स का विशेष शौक होता है और हमेशा सजे-सँवरे रहना इन्हें अच्छा लगता है।

मैरून, भूरे, सुनहरे या हल्के नीले जैसे रंग इन पर खूब फबते हैं। साथ ही पीला या नारंगी रंग भी आजमाएँ तो भी अच्छे लगेंगी। इनकी त्वचा पर इन्हें ज्यादा ध्यान देना चाहिए, और क्लींजर का प्रयोग करना चाहिए क्योंकि लापरवाही बरतने से त्वचा की चमक कम पड़ने का खतरा है। इन्हें अपने भोजन पर भी नियंत्रण रखना चाहिए क्योंकि जल्दी से मोटापा चढ़ने की समस्या इनके साथ होती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi