Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सर्द मौसम और रूखापन

Advertiesment
हमें फॉलो करें सर्द मौसम और रूखापन

गायत्री शर्मा

NDND
जनवरी-फरवरी माह में सर्दी की शुरुआत के साथ ही जहाँ हम ठिठुरन महसूस करते हैं वहीं हमारी त्वचा भी इस मौसम में रूखी, शुष्क और बेजान हो जाती है। ऐसे में त्वचा की देखभाल करना हमारे लिए सबसे बड़ी समस्या होती है।

सर्दियों के मौसम में त्वचा को सर्द हवाओं से बचाने के लिए त्वचा पर माइश्चराइजर लगाना बहुत जरूरी है।

इसके लिए आप त्वचा पर कोल्ड क्रीम या माइश्चराइजर लगा सकते हैं। कोल्ड क्रीम और क्लीजिंग मिल्क जहाँ आपकी त्वचा का रूखापन दूर करते हैं वहीं ये आपके चेहरे पर ग्लो भी लाते हैं। यदि आपकी त्वचा तैलीय है तो आप ऑइल फ्री माइश्चराइजर का इस्तेमाल करें।

  केवल चेहरा ही नहीं बल्कि सर्द मौसम से हमारे हाथ-पैर भी फटना शुरू हो जाते हैं। रूखे हाथ-पैरों को मुलायम बनाने के लिए उन पर कोल्ड क्रीम या लोशन लगाएँ। रात को सोते वक्त चेहरे व हाथ-पैरों पर ग्लिसरीन लगाना भी फायदेमंद होता है।      
सर्दियों में त्वचा के रूखेपन को दूर करने के लिए नहाने के बाद पूरे शरीर पर बॉडी लोशन लगाएँ क्योंकि नहाने के बाद हमारी त्वचा सबसे ज्यादा शुष्क होती है। चेहरे पर ग्लो लाने के लिए आप स्क्रब का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

घर पर स्क्रब बनाने के लिए 4 बड़े चम्मच दही में 2 बड़े चम्मच संतरे के छिलके का पावडर मिलाएँ तथा इस मिश्रण को त्वचा पर मसाज करते हुए लगाएँ। इसे लगाने के कुछ समय बाद त्वचा को गुनगुने पानी से धो लें। अब त्वचा पर माइश्चराइजर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें।

केवल चेहरा ही नहीं बल्कि सर्द मौसम से हमारे हाथ-पैर भी फटना शुरू हो जाते हैं। रूखे हाथ-पैरों को मुलायम बनाने के लिए उन पर कोल्ड क्रीम या लोशन लगाएँ। रात को सोते वक्त चेहरे व हाथ-पैरों पर ग्लिसरीन लगाना भी फायदेमंद होता है।

सर्दियों का मौसम लुभावना मौसम होता है, जिसमें आप मस्ती से खा सकते हैं, पी सकते हैं और जी भर कर सो सकते हैं तो क्यों न अपने स्वास्थ्य और सौंदर्य पर ध्यान देकर आप भी इस मौसम का भरपूर लुत्फ उठाएँ।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi