Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सर्दि‍यों में स्‍पा - 2

Advertiesment
हमें फॉलो करें स्वास्थ्य
बॉडी स्‍पा में स्‍क्रबिंग के बाद स्किन पर टोनर दिया जाता है। टोनर की मदद से स्क्रबिंग कर आपके जो रोंमछिद्र खुल गए थे वे पूरी तरह से बंद हो जाते हैं। ताकि आपकी त्वचा में मॉश्चराइजर पूरी तरह से लॉक हो जाए।

इसके बाद हेवी बेस क्रीम पूरे शरीर पर लगाई जाती है ताकि आपकी बॉडी में मॉश्चराइजर बरकरार रहे। इसके बाद हार्ड टॉवल से आपके पूरे शरीर को साफ किया जाता है। साथ ही क्लिंसन पैक से उसे लगभग 15 से 20 मिनट के लिए सील कर दिया जाता है। पैरों में गर्म तौलिए से मसाज की जाती है ताकि आपके शरीर का तापमान बढ़ जाए और मॉश्चराइजर पूरी तरह से आपकी त्वचा में समा जाए।

इसके बाद आपकी पूरे शरीर में स्टीम दी जाती है जिससे आपके सारे रोंमछिद्र फिर से खुल जाते हैं। और आप पूरी तरह से आरामदायक महसूस करती हैं।

अगर आप ठीक महसूस कर रही हैं तो कोल्ड शॉवर दिया जाता है लेकिन वह नहीं लेना चाहती तो नॉर्मल शॉवर आपको जरूर लेना चाहिए ताकि पूरी स्पा की प्रक्रिया में जो मॉश्चराइजर आपकी त्वचा पर लगाया गया है वह अंदर तक चला जाए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi