Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

होंठों को आकर्षक बनाने के टिप्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें होंठों को आकर्षक बनाने के टिप्स
NDND
सबसे पहले हमारी नजर उसके चेहरे पर पड़ती है। ऐसे में होंठों पर अनायास ही ध्यान जाता है। अगर होंठ स्वस्थ व सुंदर हों तो आकर्षण बढ़ ही जाता है। जरा खुद को देखिए क्या आपके होंठ स्वस्थ, आकर्षक और रसीले हैं कि नहीं? अगर आपके होंठों में आकर्षण कम लगता हो तो उन पर ध्यान दीजिए। ध्यान रखिए नारी सौंदर्य में स्वस्थ सुंदर होंठों का बड़ा महत्व है।

कुछ उपयोगी टिप्स :
* केसर को दूध की मलाई से रगड़ कर रात को होंठों पर लगाकर सोएँ। होंठों को मुलायम व खूबसूरत बनाये रखने के लिए इनकी नियमित रूप से मलाई से मालिश करें। इससे होंठ मुलायम होंगे।
* रात को सोते समय इन पर गुलाब की पंखुड़ियों और मलाई का पेस्ट बनाकर लगाने से भी फायदा होगा।
* अगर होंठ फट गये हों तो वैसलीन या फिर किसी अच्छी कम्पनी का लिप बाम लगाएँ।
* भोजन में मक्खन को नियमित स्थान दें। अगर होंठ सूख रहे हैं और उनमें से खून निकलता है तो तुरंत किसी डॉक्टर से मिलें और फटे होंठों का सही इलाज कराएँ।
* पानी कम पीने से होंठ फटते हैं। ऐसे में नियम से पानी पीने की आदत डालें। रोज कम से कम आठ-दस गिलास पानी जरूर पिएँ।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi