Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भोपाल में पिता ने ही रेता लाड़ली का गला

Advertiesment
हमें फॉलो करें भोपाल में पिता ने ही रेता लाड़ली का गला

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 31 जनवरी 2024 (08:50 IST)
Bhopal crime news : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक दिल दहला देने वाले घटनाक्रम में एक पिता ने अपनी ही 8 साल की बच्ची का गला रेतकर उसे झाड़ियों में फेंक दिया। हालांकि वह गला पकड़कर झाड़ियों से बाहर निकल आई और लोगों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाकर कर बचा लिया।
 
पुलिस के अनुसार, यह घटना सोमवार रात की है। आरोपी बेटी को बड़े पिता के यहां जाने का बोलकर घर से ले गया। रास्ते में सुनसान इलाके में गाड़ी रोककर उसका गला काट कर झाड़ियों में फेंक दिया।
 
आरोपी बेटी को मरा समझकर भाग गया था। उसका कहना है कि बच्ची उसकी बात नहीं सुनती थी और परेशान करती थी। इसी वजह से उसे मारा डाला।  
 
बहरहाल बच्ची अब सुरक्षित है और उसके गले में 2 गहरे घाव है। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live : संसद का बजट सत्र : समाप्त होगा विपक्षी सांसदों का निलंबन, 11 बजे राष्‍ट्रपति का अभिभाषण