Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बिहार में पहले चरण का मतदान सोमवार को

हमें फॉलो करें बिहार में पहले चरण का मतदान सोमवार को
पटना , रविवार, 11 अक्टूबर 2015 (23:44 IST)
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत सोमवार को 49 सीटों पर होने वाले मतदान के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है तथा सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है।
 
चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं राजद प्रमुख लालू प्रसाद की अगुवाई में बड़े नेताओं ने अपने अपने गठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में जोरदार प्रचार किया और रैलियां संबोधित की।
 
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर लक्ष्मणन ने बताया कि बिहार विधानसभा प्रथम चरण के तहत दस जिलों समस्तीपुर, बेगूसराय, खगडिया, भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नवादा और जमूई के कुल 49 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने तथा सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था के लिए अर्ध सैनिक बलों के साथ कुल 155073 सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गयी है। इनमें केंद्रीय अर्धसैनिक बल राज्य पुलिस कर्मी शामिल हैं। इनमें 55902 राज्य पुलिस कर्मी भी शामिल हैं।
 
उन्होंने बताया कि चुनावी इलाके पर नजर रखने तथा हवाई निगरानी के लिए पांच हेलिकाप्टर और ड्रोन की सेवा लिए जाने के साथ पहाडी इलाके में निगरानी के लिए 50 पुलिस बल की तैनाती की गयी है। दियारा इलाके में 33 मोटर नौका के जरिए गश्ति की जाएगी।
 
लक्ष्मणन ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया पर पैनी नजर बनाए रखने तथा निष्पक्ष ढंग से चुनाव संपन्न कराए जाने के लिए 49 सामान्य पर्यवेक्षक, 18 एक्पेंडिंग आब्जर्वर, दस-दस पुलिस एवं जागरुकता पर्यवेक्षक एवं 2600 माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती के साथ 935 वीडियो कैमरा, 339 एंड्रायड मोबाइल, 576 लाइव वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई है तथा मतदान के लिए बनाए गए 13,212 मतदान केंद्रों पर 63624 मतदानकर्मियों की तैनाती की गई है।
 
उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए 13,212 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 7384 संवेदनशील, 2255 नक्सल प्रभावित इलाके में पड़ते हैं। इन मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए कुल 13,212 कंट्रोल यूनिट और 14413 बैलेट यूनिट, 2,141 वीवीपैट्स की व्यवस्था की गई है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi