Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मियां-बीवी के दांव से सकते में नीतीश

हमें फॉलो करें मियां-बीवी के दांव से सकते में नीतीश
बिहार विधानसभा चुनाव में मधेपुरा के आलमनगर सीट से अवधेश मंडल द्वारा चुनाव लड़ने की घोषणा उनकी पत्नी और नीतीश सरकार में मंत्री बीमा भारती के लिए महंगा साबित हो सकता है।
जदयू के लोगों का दावा है कि अवधेश मंडल की इस घोषणा से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेहद खफा हैं और उन्होंने दोनों पति-पत्नी को पटना तलब किया है। नीतीश ने बीमा भारती को दो टूक शब्दों में कह दिया है कि अगर उनके पति आलमनगर सीट से चुनाव लड़े तो उनका रुपौली सीट से पत्ता कटना तय है। बीमा को जदयू ने पूर्णिया के रूपौली से अपना उम्मीदवार बनाया है।
 
बीमा की उम्मीदवारी का भी विरोध : इधर, रविवार को भवानीपुर में इस इलाके के तीन जदयू प्रखंड अध्यक्षों ने बीमा भारती की उम्मीदवारी का विरोध कर दिया है। इन लोगों ने बीमा को नहीं बदलने पर अपने इस्तीफे की पेशकश कर दी।
 
ऐसे में बीमा भारती नीतीश, पति और पार्टी के इस रुख से गजब चक्कर में फंसी है। दरअसल, बीमा भारती के पति अवधेश मंडल ने आलमनगर से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। आलमनगर सीट से मौजूदा मंत्री नरेन्द्र नारायण लड़ते आ रहे हैं और वह उनका जनाधार क्षेत्र है।
 
अवधेश मंडल की अच्‍छी पकड़ : एनडीए गठबंधन में यह सीट लोजपा के खाते में हैं। अवधेश मंडल ने लोजपा से चुनाव लड़ने का संकेत भी दिया है। ऐसे में अवधेश और जदयू प्रत्याशी नरेंद्र यादव आमने सामने होंगे जो जदयू को कबूल नहीं है। यही वजह है कि नीतीश ने बीमा भारती को पटना तलब करने के साथ अपनी भावना से अवगत करा दिया है।
 
अवधेश मंडल की आलमनगर क्षेत्र में भी अच्छी पैठ है, क्‍योंकि यहां गंगौता मंडल जाति की आबादी बहुत है। अवधेश मंडल की कोशिश है कि रुपौली और आलमनगर दोनों सीटों पर उनका कब्जा हो जाए, लेकिन इससे जदयू की परेशानी बढ़ गई है।
 
मुसीबत में फंस गई जदयू : पार्टी की सोच है कि पति और पत्नी के दो अलग-अलग ध्रुव वाले दलों से चुनाव लड़ने से चुनाव में इसका बुरा असर पड़ सकता है और विपक्ष को हमला करने का एक और मुद्दा मिल जा सकता है। इधर, लोजपा ने इसी इंतजार में अभी तक आलमनगर सीट से प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi