Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Bihar Election result Live : बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम (लाइव कॉमेंट्री)

हमें फॉलो करें Bihar Election result Live : बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम (लाइव कॉमेंट्री)
, रविवार, 8 नवंबर 2015 (19:20 IST)
हर आकलन को झुठलाते और एक्जिट पोल को गलत साबित करते हुए नीतीश कुमार नीत महागठबंधन ने बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा नीत राजग को जबरदस्त शिकस्त दी और दो तिहाई बहुमत के साथ राज्य की सत्ता पर अपना दावा मजबूत कर लिया। 243 सदस्यीय सदन में 178 सीटें जीतकर महागठबंधन ने जहां अपना किला मजबूत किया वहीं अपना सब कुछ दांव पर लगाकर भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथ सिर्फ 58 सीटें लगीं। चुनाव परिणाम से जुड़ी हर जानकारी...
बिहार चुनाव परिणाम : शुरुआती रुझान में जेडीयू+178, भाजपा+ 58, अन्य 7
बिहार चुनाव परिणाम, दलीय स्थिति देखने के लिए क्लिक करें
बिहार में विजयी उम्मीदवारों की सूची देखने के लिए क्लिक करें

बिहार चुनाव से जुड़ी अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
* नीतीश कुमार ने लालू को साथ लेकर मीडिया से बातचीत की
* आज के परिणाम बिहार की जनता की जीत है, मेरे बिहार के स्वाभिमान की जीत है
* महागठबंधन को बिहार के लोगों ने एक मुश्त समर्थन दिया, उसके परिणाम सामने है 
* जो अनुमान लगाए जा रहे थे, उसमें यह साबित हो गया कि बिहार के  लोगों ने पहले ही अपना मन लिया था
* बिहार के चुनाव में हमें समाज के हर तबके का समर्थन मिला। महागठबंधन ने पूरी एकजुटता के साथ अपना काम ‍किया
* जिस तरह से चुनाव के दौरान काफी आक्रामक कैंपेन हुआ और जिस ढंग से परिस्थितियां उत्पन की गई, उन्हें ‍बिहार के लोगों ने समझा और उसका जवाब दिया
* यह जीत बहुत बड़ी जीत है जिसे हम विनम्रता से स्वीकार करते हैं 
* बिहार को तेजी से आगे बढ़ना चाहिए, इस चीज को हम समझते हैं और जनता के अनुरूप काम करेंगे 
* हमने चुनाव के पूर्व और उसके दौरान जो वादे किए हैं, उसे पूरा करेंगे 
* हमारी किसी के प्रति कोई दुर्भावना नहीं रहेगी। हम मिलजुलकर सकारात्मक रूप से अपना काम करेंगे
* पूरे देश की निगाहें इस चुनाव पर लगी हुई थीं
* शुरुआती नतीजों ने कुछ बैचेन किया था लेकिन बाद में जब लीड मिली तो देशभर के लोगों में उल्लास था 
* बिहार के जो नतीजे आए हैं, उसका राष्ट्रीय परिपेक्ष्य में देखना होगा

* बिहार में विपक्ष का हम सम्मान करेंगे और जो मसले हैं, उन्हें मिलकर हल करेंगे
* बिहार में जो विरोधी दल है, उनका हम मजाक नहीं उड़ाएंगे 
* चुनाव के दौरान जो कुछ भी हुआ हो, वह मायने नहीं रखता
* हम चाहेंगे कि केंद्र के सहयोग से बिहार का विकास हो
* महागठबंधन में कभी कोई विवाद नहीं रहा और एकजुटता के साथ हमने काम किया
* हम विश्वास दिलाते हैं कि हम जनता की कसौटी पर खरे उतरने का प्रयास करेंगे


* नीतीश के साथ प्रेस कांन्फ्रेंस में मौजूद लालू ने इस जीत पर विशेषकर दलित समाज का शुक्रिया अदा किया
* मैं चुनावी रैलियों में लोगों से कहता था कि नीतीश जी मुख्यमंत्री बन रहे हैं 
* बिहार चुनाव में जो प्रचंड बहुमत मिला है, उससे जिम्मेदारी बढ़ गई है
* शुरुआती रूझान के बाद भाजपा कार्यालय के बाहर पटाखे फोड़े जाने लगे 
 हमें अपनी जीत का पूरा विश्वास था, मोदी यह समझ रहे थे कि यह हरियाणा या महाराष्ट्र है 
* इस जीत के बाद हम दिल्ली पर चढ़ाई करेंगे। सबसे पहले हम बनारस जाएंगे। हमें गंगा जी ने बुलाया है
* इस चुनाव में समाज में साम्प्रदायिकता फैलाने की कोशिश की गई 
* बिहार के जरिये विपक्ष का प्रयास कोलकाता में घुसने का था लेकिन हमने बिहार में ही उन्हें रोक दिया
* मोदी जी ने नीतीश को बधाई दी, यह औपचारिकतावश दी है। क्या उन्हें दिल से बधाई दी है?
*  यदि हमने चुनाव के दौरान अपने मीडिया भाईयों को कुछ कह दिया हो तो उसके लिए हम अपने शब्द वापस लेते हैं


* लालू की बेटी मीसा ने कहा प्रधानमंत्री विषय से भटक गए। भीड़ कभी जीत का पैमाना नहीं होती
* प्रधानमंत्री से लेकर उनका पूरा मंत्रिमंडल बिहार चुनाव में यहां लगा रहा लेकिन यहां की जनता बहुत समझदार है
* मीसा ने कहा कि बिहार के उपमुख्यमंत्री के बारे में पार्टी नेता तय करेंगे।


* लालू ने अपने घर के बाहर आकर मंच संभाला। नीतीश कुमार लालू के घर पहुंचे
* लालू ने कहा भाजपा का बिहार की जनता सूपड़ा साफ कर दिया, इसके लिए हम दोनों भाई आपका आभार मानते हैं
* नीतीश के नेतृत्व में बिहार की तरक्की और विकास होगा। महागठबंधन की जीत के लिए जनता का आभार
* अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति की हमें चिंता थी और हम चुनाव में अपने वादे को पूरा करेंगे
* हम दोनों भाई बिहार को आगे ले जाएंगे। भाजपा को दिल्ली से हटाने के लिए जनआंदोलन चलाएंगे। पूरे देश में हम दौरा करेंगे
* गठबंधन की जीत के लिए जनता का धन्यवाद। कांग्रेस, आरजेडी, जदयू नहीं महागठबंधन नहीं था
* हमारा सर्वेक्षण पास, बाकी सब फेल। हमारे भीतर कोई फूट नहीं डाल पाएगा


* लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार एक मंच पर
* लालू ने नीतीश को गले लगाकर जीत की बधाई दी
* लालू प्रसाद यादव भी कड़े सुरक्षा घेरे में घर से बाहर आए
* लालू के घर के बाहर सैकड़ों कार्यकर्ताओं का जमावड़ा 
* लालू ने रेकार्ड तोड़ सभाएं ली और ट्‍वीटर के जरिये भी मतदाताओं को आकर्षित किया 
* जीतनराम मांझी इमाम गंज से 29408 मतों से जीते
 
* दोपहर 3 बजे नीतीश कुमार अपने घर से बाहर आए
* नीतीश कुमार ने हाथ जोड़कर अपने कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया
* सैकड़ों कार्यकर्ताओं के बीच नीतीश के चेहरे पर जीत की मुस्कुराहट 
* बिहार चुनाव में जीत के महानायक बनकर उभरे हैं नीतीश कुमार 

* लालू के बेटे तेजप्रताप यादव ने महुआ सीट 3679 मतों से जीती 
* चकाई से आरजेडी की सावित्री देवी जीतीं
* गुरुआ से बीजेपी के राजीव नंदन जीते
* भाजपा की हार की वजह तीन 'D' हैं. दादरी, दाल और दलितः जयवीर सिंह


* हाजीपुर में भाजपा के अवधेश सिंह ने कांग्रेस के जगन्नाथ प्रसाद राय को 11697 मतों के अंतर से पराजित किया
* छपरा में भाजपा के पी.एन. गुप्ता ने राजद प्रत्याशी रणधीर कुमार को 12400 मतों के अंतर से पराजित किया
* अमरपुर में जदयू के जनार्दन मांझी ने भाजपा के मृणाल शेखर को 11 हजार से अधिक मतों के अंतर से पराजित किया
* सोनपुर में राजद के डॉ. रामानुज प्रसाद ने भाजपा के विनय कुमार सिंह को 37500 मतों के अंतर से हराया
* बेतिया में कांग्रेस के मदन मोहन तिवारी ने भाजपा की प्रत्याशी और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु देवी को 2500 मतों के अंतर से पराजित किया 
webdunia

* भाजपा को सबसे ज्यादा नुकसान रामविलास पासवान से हुआ
* हार पर शिवसेना ने भाजपा को आड़े हाथों लिया
* राहुल गांधी ने कहा मोदी जी के लिए संदेश है कि हिंदू को मुसलमान से लड़ाकर चुनाव नहीं जीते जाते 
* नरेन्द्र मोदी और अमित शाह अपने अहंकार को छोड़ना चाहिए : राहुल 
* मोदी जी को विदेश दौरे बंद करके देश के किसानों के पास जाना चाहिए
* अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश के लोग नफरत की राजनीति को समझ चुके हैं 

 
* लालू की बेटी मीसा ने मोदी पर निशाना साधा और कहा कि उन्होंने चुनाव में महिलाओं का अपमान किया
* महागठबंधन की जीत गरीबों की और दलितों की जीत है। लालू जी ने एक दिन में 9-9 सभाएं की
* मीसा ने कहा कि नीतीश कुमार ही हमारे मुख्यमंत्री बनेंगे 


* रुझान में महागठबंधन अब तक 174 सीटों पर आगे है। जेडीयू 70, आरजेडी 78 और कांग्रेस 26 पर आगे
* भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने लालू और नीतिश को बधाई दी 
* अमित शाह ने कहा कि हम बिहार के जनादेश सम्मान करते हैं 
* कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि आज देश के घर घर में दीवाली मन रही है
*  लालू और नीतीश कुमार संयुक्त रूप से शाम 4 बजे मीडिया से बात करेंगे 
* 10 साल के बाद लालू यादव सत्ता में लौटेंगे
* लालू प्रसाद यादव ने भी बिहारवासियों को दिल से धन्यवाद दिया
* लालू ने नतमस्तक होकर मैं बिहार के लोगों को कोटि कोटि बधाई देता हूं 

* राहुल गांधी ने महागठबंधन की जीत को विभाजनकारी सोच पर एकता की, अहंकार पर विनम्रता की और नफरत पर प्यार की जीत करार दिया
* भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने जदयू-राजद की जीत को लोकतंत्र तथा बिहार की जनता की जीत बताते हुए कहा कि वह उन्हें सैल्यूट करते हैं 
* चिराग पासवान ने कहा कि जीत में नीतीश ने निभाई लालू से बड़ी भूमिका
* चुनाव में महागठबंधन को 42% वोट, एनडीए को 35% और अन्य को 33 % वोट मिले 

*  बिहार की सड़कों पर पोस्टर बदले
* चौराहों पर नए पोस्टर नीतीश कुमार के लगे
* आरके सिंह ने टिकट बंटवारे के असंतोष पर भाजपा पर निशाना साधा 
* आरके सिंह बोले जनता नेता को देखकर वोट देते हैं
* भाजपा महासचिव मुरलीधरन राव ने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा और आरके सिंह पर कार्रवाई हो 

* प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नीतीश कुमार को फोन पर दी जीत की बधाई
* कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी नीतीश कुमार को बधाई दी
* नीतीश कुमार और लालू के राजनीतिक जीवन की सबसे बड़ी लड़ाई
* नीतीश और लालू ने यह लड़ाई आसानी से जीती
* महागठबंधन के खेमे में जश्न, भाजपा कार्यालय में मातम 

* जनता के फैसले का सम्मान करते है : सुशील मोदी 
* नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद कहा 
* बिहार विधानसभा का पहला परिणाम 
* आरजेडी के केदार सिंह बनियापुर से जीते  
* कांग्रेस उम्‍मीदवार मो. तौसीफ आलम बहादुरगंज से जीते
* ठाकुरगंज से जेडीयू उम्‍मीदवार नौशाद आलम चुनाव जीते

 
* भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है, 'हमने विकास के नाम पर वोट मांगा लेकिन अभी के रुझान से लग रहा है कि हम अपनी बात मतदाताओं तक नहीं पहुँचा सके।'
 
भाजपा नेता राममाधव ने ट्वीट किया, 'जदयू ने शानदार वापसी की है। एक घंटे में उसने हमारी बढ़त को पलट दिया। बेहद करीबी मामला है। जबरदस्त चुनाव।'
 
भाजपा नेता मुख़्तार अब्बास नकवी ने कहा, 'हर राजनीतिक पार्टी के लिए एक सबक भी होता है संदेश भी होता है। हमने सुशासन और विकास के लिए काम किया है, आगे भी करते रहेंगे। हमारी रणनीति फेल नहीं हुई है।
 
कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने महागठबंधन को मिल रही भारी बढ़त पर कहा, '6.5 करोड़ बिहारवासियों को शुभकामनाएं। महागठबंधन व नीतीशजी को मुबारक। बिहार में जुमलों की हार और विकास की सरकार।'

* बिहार में भाजपा की बुरी गत से अध्यक्ष अमित शाह चिंतित
* अमित शाह ने अपने घर पर बैठक जारी 
* धर्मेन्द्र प्रधान और जीतेंद्र सिंह अमित शाह के घर मौजूद 


* बिहार चुनाव के रुझान के बाद महागठबंधन को पूर्ण बहुमत
* बिहार चुनाव में रुझान के बाद ममता बनर्जी ने नीतीश को बधाई दी
* दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्‍वीट करके नीतीश को बधाई दी
* नीतीश कुमार ने बिहार की जनता का आभार माना 
 
* जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि बिहार की जनता सबसे आगे है 
* बिहार की जनता ने जो परिणाम दिए हैं, उसका असर देश की राजनीति पर पड़ेगा
* आरक्षण के मुद्दे पर संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान का असर बिहार के चुनाव पर पड़ा 

* लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार की जनता को मैं बधाई देती हूं
* लालू जी ने बिहार चुनाव के लिए काफी मेहनत की हैं
* रात को जब घर आते थे, तब कहते थे कि हमने जनता को आगे किया
* बिहार के लोगों को पानी, बिजली मिलनी चाहिए 
* बिहार के लोगों का अपमान करते थे, एक बार एमपी चुनाव में हमने गलती कर दी
* राबड़ी देवी ने कहा कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे, लालू जी पहले ही कह चुके हैं 
*  जनता पर हम विश्वास करते हैं। जनता ने न हमें छोड़ा है और न हम जनता को छोड़ेंगे 
* हमको अपनी जीत का पूरा  विश्वास था। मेरे दोनों बेटे रुझान में आगे चल रहे हैं 
* जनता के मुंह से हमें यही सुनते थे कि आप आए या न आएं, हम अापके साथ हैं


दिल्ली में  कांग्रेस मुख्यालय में भी जश्न का माहौल
* दिल्ली में 24 अकबर रोड़ पर कांग्रेस मुख्यालय में सालों बाद खुशियां लौटी
* कांग्रेस नेता जीएन यादव ने कहा- मैं बिहार की जनता को बधाई देता हूं
 
* अहम की लड़ाई में नीतीश कुमार ने मोदी को पछाड़ा
* भाजपा ने बिहार में हार मानी : राम कृपाल यादव
* हरवंश सिंह ने कहा, नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री 
* रुझानों में महागठबंधन 157 सीटों पर आगे
* जेडीयू 68, आरजेडी 73 और कांग्रेस 16 पर आगे 
* भाजपा के नितिन नवीन बांकपुर से आगे 
* शरद यादव ने कहा- मैं बिहार की जनता को शुभकामनाएं देता हूं। हमें 150 सीटें मिलेंगी 
 
लालू ने की गुड मॉर्निंग, कहा सुबह अच्छी तो शाम भी अच्छी होगी..आगे पढ़े
 
 

* लालू प्रसाद यादव के घर पर जबरदस्त जश्न का माहौल
* बरसों बाद आरजेडी मुख्यालय में खुशी का माहौल 

* भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को 12 बजे बैठक बुलाई  

* भाजपा की संसदीय बोर्ड की बैठक में  होगा बिहार में हुई  करारी हार पर मंथन 


* बांकीपुर से भाजपा के नवीन आगे 
* पालीगंज से जयवर्धन आरजेडी आगे 
* तरारी से कांग्रेस के अखिलेश सिंह आगे 
* भाजपा के प्रेमकुमार गया से आगे 

* मखदुमपुर से जीतनराम मांझी 278 वोटों से पीछे चल रहे हैं
* इमामगंज से जीतनराम मांझी आगे 
* गया से बीजेपी के प्रेम कुमार 3 हजार वोटों से आगे 
* छपरा से भाजपा के सीएन गुप्ता आगे 
* नोखा से भाजपा के रामेश्वर चौरसिया पीछे  
* धमदाहा से जेडीयू की लेशी सिंह आगे
* राजनगर और झंझारपुर से भाजपा आगे 
 
* भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई दी 
* भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद बोले- हम निश्चय जीतेंगे 
* प्रधानंमत्री नरेन्द्र मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी को गुलदस्ता देकर शुभकामनाएं दी 

* महुआ से लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप आगे
* भाजपा के राजेश्वर राज कारकट से आगे 
* जीरादेई से बीजेपी की आशा देवी आगे
* गया से भाजपा के प्रेमकुमार आगे
* गया घाट से भाजपा की वीना देवी आगे
* नोखा से बीजेपी के रामेश्‍वर चौरसिया पीछे
 
* राममाधव ने कहा- एनडीए गठबंधन ही बिहार में सरकार बनाएगा 
* राममाधव ने कहा- बिहार की जनता बुद्धिमान जनता है। हमें ही जीत मिलेगी
* शाहनवाज हुसैन ने कहा- दो तिहाई बहुमत से बिहार में सरकार बनाएगा एनडीए 
 
* इमामगंज से जीतनराम मांझी आगे
* जीरादेई से बीजेपी की आशा देवी आगे
* कांग्रेस के अजीत शर्मा भागलपुर पीछे
* पूर्णिया के बाइसी से ओवैसी की पार्टी AIMIM के उम्‍मीदवार आगे
 
* अमित शाह ने आडवाणी को जन्मदिन की बधाई दी
* पटना साहिब से भाजपा के नंदकिशोर यादव आगे
* भागलपुर से कांग्रेस के अजीत शर्मा पीछे
* बोचाहान से जेडीयू के रमई राम पीछे
* फुलवारी से जेडीयू के श्‍याम रजक आगे
* हम के शकुनी चौधरी आगे
 
* मखदुमपुर से जीतनराम मांझी आगे
* बिहार भाजपा के दफ्तर के ठीक बाहर पटाखों की दुकान खुली

* आज लालकृष्ण आडवाणी का जन्मदिन..
* 25 साल पहले बिहार में लालू ने आडवाणी को गिरफ्तार किया था


* हम के शकुनी चौधरी तारापुर से आगे।  
* एलजेपी के पशुपति कुमार अलौली से आगे।  
* आडवाणी से मिलने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी। 
* भाजपा के सतीश कुमार राघोपुर से आगे। 

* पटना में रुझान देखते हुए भाजपा के दफ्तर में जश्न
* शत्रुघ्न सिन्हा ने रुझान के बाद भाजपा को दी बधाई
* पटना में अभी शहरी इलाकों में हुए चुनावों की मतगणना चल रही है
* मोकामा से निर्दलीय उम्‍मीदवार अनंत सिंह आगे
‍* शिवहर से हम की लवली आनंद आगे। 


* शाहनवाज बोले- मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच। तीसरा कोई नही। 
* शाहनवाज हुसैन ने कहा बिहार में मुख्यमंत्री भाजपा का ही बनेगा
 
* महागठबंधन तीन सीटों पर आगे। 
* पहला रुझान कांग्रेस के पक्ष में 
* दूसरा रुझान भाजपा के पक्ष में
* तीसरा रुझान भी भाजना के पक्ष में


* पटना में 39 मतगणना केंद्रों पर मतगणना शूरु
* 14 राउंड में होगी मतगणना और यह 22 राउंड तक जा सकती है

बिहार चुनाव पर सट्टा बाजार कन्फ्यूज 

 
* कुछ मिनटों के बाद ही रुझान आने की उम्मीद...
* बिहार भाजपा के प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री ने कहा कि हम सरकार बनाएंगे
* कुछ घंटों में पता चल जाएगा कि बिहार में कौन दीवाली मनाएगा और किसका दिवाला निकलेगा..

* जीतनराम माझी ने कहा 100 नहीं 200 परसेंट बिहार में एनडीए अपनी सरकार बनाएगा

* हालात बने तो सीएम बनने को तैयार।हालात बने तो सीएम बनने को तैयार।हालात बने तो सीएम बनने को तैयार

* लालू प्रसाद रातभर चैन की नींद सोए और सुबह उठते ही 'गुडमॉर्निंग' कहा
* लालू ने कहा कि सुबह अच्छी हुई है तो शाम भी अच्छी ही होगी
* चिराग पासवान ने कहा कि बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनेगी

* जेडीयू नेता के.सी. त्यागी ने 150 सीटें जीतने का दावा किया 
* शाहनवाज ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी
* जीतनराम माझी ने कहा कि महागठबंधन फेल होगा और हमारा 180 का टारगेट पूरा होगा
* जीतनराम मांझी ने कहा- सीएम पद का नहीं सोच रहा हूं 

* पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घर के बाहर भारी भीड़..
* लोगों ने कहा कि बदलाव आएगा, कुछ ने कहा महागठबंधन सरकार बनाएगा
* कुछ लोगों ने कहा कि कांटे की टक्कर है..अभी कुछ कहना मुश्किल है 

* मतगणना स्थल पर धारा 144 लागू, चुनाव आयोग ने विजयी जूलूस निकालने पर लगाई रोक
*  243 विधानसभा सीटों पर पांच चरणों में हुए चुनाव में कुल 56.94 प्रतिशत मतदान 
* 3450 राजनीतिज्ञों का भविष्य खुलने का इंतजार

* सुबह चार बजे से बिहार में मतगणना के प्रति उत्साह
* बिहार चुनाव का पहला रुझान 8 बजकर 15 मिनट पर आने की उम्मीद
* 8 बजे से बिहार चुनाव की शुरु होगी मतगणना
* गांधी मैदान पर पहले मोदी-मोदी के नारे लगते थे लेकिन वहां नीतिश के प्रति रुझान
* भाजपा ने कहा कि बिहार में आज हम सरकार बनाएंगे और जीत आडवाणी को समर्पित करेंगे

* पटना में आज 39 केंद्रों पर होगी मतगणना
* परिणाम के पहले लालू ने 190 सीटों का दावा किया 
* बिहार भाजपा अध्यक्ष मंगल पांडे जीत के प्रति आश्वस्त
* मंगल पांडे ने कहा जैसी सरकार दिल्ली में है, वैसी सरकार बिहार में बनेगी

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi