Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नीतीश और लालू का तांत्रिक है पार्टनर : मोदी

हमें फॉलो करें नीतीश और लालू का तांत्रिक है पार्टनर : मोदी
, रविवार, 25 अक्टूबर 2015 (11:46 IST)
छपरा। बिहार विधानसभा चुनाव के पांच चरणों का तीसरा चरण 28 अक्टूबर को होने जा रहा है। तीसरे चरण के चुनाव के पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज छपरा जिले के मढ़ौरा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अब नीतीश-लालू के दिन चले गए हैं। मोदी ने लालू यादव को महातांत्रिक कहा। उन्होंने यह भी कहा कि  महागठबंधन का नाम बदलकर उसे राष्ट्रीय जादू-टोना दल कर दीजिए। मोदी की रैली के हाईलाइट्‍स...
* प्रधानमंत्री ने मढौरा में बिहारी भाषा में अपने संबोधन की शुरुआत की
* मुझे आज यहां चारों तरफ लोग ही लोग नजर आ रहे हैं। मुझे यह परिवर्तन के संकल्प का रैला नजर आ रहा है
* मुझे चिंता उन लोगों की है, जो पेड़ पर चढ़ गए  हैं
* छपरा में 28 अक्टूबर को मतदान होना है और 10 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा
* मुझे साफ दिख रहा है कि 8 तारीख को (चुनाव परिणाम) बिहार की दिवाली कैसी होगी
* ये चुनाव बिहार के लिए दो-दो दिवाली होगी


* छोटी दिवाली लद्दाख में निकाय चुनाव हुए हैं। वहां सबको साफ करते हुए भाजपा का झंडा लहराया
* पिछले चुनाव में कांग्रेस को 22 सीटों पर जिताकर राज करती थी, अब यह पार्टी सिर्फ 5 पर सिमटकर रह गई
* कश्मीर में जब बर्फ गिरती है तो सबसे पहले ठंड बिहार आती है 
* चुनाव में भले ही परिणाम आठ को आएगा लेकिन अभी से आपने अपना बना लिया 
* आपने जो प्यार दिया है वो मैं ब्याज समेत लौटाऊंगा, विकास करके लौटाऊंगा


* 2019 में लोकसभा चुनाव में जब मैं दोबारा जब वोट मांगने आऊंगा तो मुझे अपना हिसाब देना होगा
* बिहार में छोटे भाई और बड़े भाई ने  25 साल राज किया। इन दोनों ने क्या अपना हिसाब दिया? 
* ये लोकतंत्र का सीधा-सीधा परिणाम है। लालूजी, नी‍तीशजी आपका जमाना गया। 
* बिहार का जमीर, सपने और संकल्प जाग चुका है, अब आप बिहार के नौजवानों के सपनों को कुचल नहीं पाअोगे
* हम विकास की बात करते हैं। हम रोजगार, बिजली पहुंचाने की बात करते हैं जबकि उनकी सभाओं में मोदी के अलावा कुछ नजर नहीं आता 
* मोदी जैसा है, वैसा है देश की सवा सौ करोड़ जनता ने उसे आशीर्वाद दिया है


* बिहार के नौजवान नौकरी-पेशे के लिए राज्य को छोड़कर जाने पर मजबूर हैं
* बिहार के नौजवानों को बाहर किसने धकेला? मैं यह बात उन लोगों से पूछना चाहता हूं
* आज से 25 साल पहले जो बच्चा पैदा हुआ था, उसे भी बिहार से बाहर नौकरी के लिए भटकना पड़ रहा है
* हम एक ही नारा लेकर आए हैं और वह है विकास, विकास और विकास...


* छह सूत्री कार्यक्रम बिहार का भविष्य बदल देगा 
* हमारा बिहार राज्य के लिए तीन सूत्री कार्यक्रम है
* बिजली,  पानी और सड़क  की योजना बिहार के लिए है 
* परिवारों  के लिए पढ़ाई, कमाई और बुजुर्गों को दवाई 


* बिहार के नौजवानों का पलायन होने से दु:खी हूं
* एक समय था, जब बिहार की चॉकलेट पूरे देश में मशहूर थी
* बिहार में उद्योग बंद पड़े हैं, क्योंकि बिजली नहीं है 
* यदि इन कारखानों को बिजली मिल जाए तो ‍वो फिर से अपने पैरों पर खड़े जाएंगे
* बिहार में चुनाव जीतने के बाद मैं सबसे पहले उद्योगों को खड़ा होने की पहल करूंगा
* डीजल के कारखाने से यहां के नौजवानों को रोजगार मिलेगा


* चन्द्रशेखर कांग्रेस छोड़कर जेपी के पास आते हैं और नीतीश कुमार जेपी के मार्ग को छोड़कर कांग्रेस का साथ देते हैं। इन दो लोगों का चरित्र सबके सामने है
* यदि भारत को आगे बढ़ना है तो पूर्वी हिंदुस्तान को आगे बढ़ाना होगा 
* पूर्वी राज्यों के प्रदेश भारत की पहली आवश्यकता हैं
* दूसरी हरित क्रांति की शुरुआत बिहार से ही होगी 
* बिहार के 25 साल के कुशासन का परिणाम ही है कि बिहार बिजली के मामले में सबसे पीछे है


* इस महागठबंधन में तीन खिलाड़ी हैं- एक बड़े भाई लालूजी, दूसरे छोटे भाई नीतीश कुमार और तीसरी मैडम सोनियाजी। इनके अलावा चौथा खिलाड़ी है एक तांत्रिक
* महागठबंधन का नाम बदलकर उसे राष्ट्रीय जादू-टोना दल कर दीजिए
* मैं बताना चाहता हूं कि विकास के काम जादू-टोने से नहीं चलते 


* मैंने टीवी पर एक घटना देखी तो मुझे मेरा बचपन याद आ गया
* लालू यादव को जब भाषण देते वक्त माइक ठीक नहीं लगा तो  उन्होंने कहा कि मैं तुझे उठाकर पटक दूंगा
* क्या गरीब को उठाकर पटक दोगे? यह गरीबी का अपमान नहीं है? मैं जब चाय बेचता था, तब मुझे भी ऐसी ही बातें सुनती पड़ती थीं
* मैं बिहार के भाग्यविधाताओं के पास आया हूं और यहां के लोगों का भाग्य बदलने आया हूं 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi