Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बिहार में बंद करना है लूट का खेल

हमें फॉलो करें बिहार में बंद करना है लूट का खेल
, शुक्रवार, 30 अक्टूबर 2015 (11:21 IST)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गोपालगंज में चुनावी सभा में नीतीश कुमार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 
 
* लालू राज में बिहार में जंगल राज था। 
* विरोधी मुझ पर आरोप लगाते-लगाते थक गए हैं। रैली में पैसे देकर भीड़ जुटाने का आरोप लगाया जा रहा है।
* मैं भाई भतीजावाद और भ्रष्टाचार खत्म करके दिखाऊंगा।
* दलितों का आरक्षण चुराना गलत।
* नीतीश पर हमला करते हुए कहा कि वे कहते हैं पुराने दिन लौटा दो, मगर क्या आप चाहते हैं कि अपहरण, लूटपाट, बलात्कार के दिन फिर से लौटें?
* नीतीश बाबू आपको पुराने दिन मंजूर हैं, लेकिन बिहार के लोगों को पुराने दिन मंजूर नहीं हैं। 
* नरेन्द्र मोदी ने एक बार फिर अपने तीन सूत्रों पढ़ाई, कमाई और दवाई का उल्लेख किया।
* बिहार में घोटाले ही घोटाले हुए हैं। नीतीश भ्रष्टाचार के मामले में झूठ बोल रहे हैं। 
* जिन लोगों ने आपके साथ धोखा किया क्या आप उन लोगों से नाता तोड़ोगे? 
* यह चुनाव सिर्फ सरकार बनाने के लिए नहीं बल्कि बिहार को लूटने वालों को सजा देने के लिए भी यह चुनाव है।
* नीतीश ने कहा था कि भ्रष्टाचारियों के घरों को जब्त करेंगे और वहां स्कूल खोलेंगे। 
* नीतीश बाबू, आपके मंत्री कैमरे पर घूस लेते हुए पकड़े गए, क्या आपने उनके घर को जब्त किया और वहां स्कूल शुरू किया? अभी तो आपकी सरकार है, कौन रोक रहा है आपको।
* मोदी ने कहा कि मैं चारा घोटाले की बात ही नहीं कर रहा हूं, इसके अलावा भी अनेक घोटाले हुए हैं बिहार में।
* बिहार की विकास ही बिहार को बर्बादी से बचा सकता है। 
* राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू यादव गोपालगंज के ही हैं।
* मुझे तिजोरी लूटने का खेल बंद कराना है। भ्रष्टाचार का खेल खत्म करना है। 
* हाल ही में नीतीश कुमार के सहयोग कैमरे पर लाखों रुपए लेते हुए पकड़े गए। यह अपराध है, लेकिन उन्हें कोई शर्म नहीं है। 
* गोपालगंज की सभा में नरेन्द्र मोदी का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला। 
* गोपालगंज में अपहरण उद्योग था। 
* नीतीश ने बिहारियों को बिकाऊ कहा। यह बिहारियों का अपमान है। 
* बड़े भाई को अपने बेटों और घर से ज्यादा किसी की चिंता नहीं। जेल गए तो कुर्सी बीवी को सौंप गए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi