Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शरद यादव को चुनाव आयोग का नोटिस

हमें फॉलो करें शरद यादव को चुनाव आयोग का नोटिस
Sharad Yadav , गुरुवार, 15 अक्टूबर 2015 (22:40 IST)
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने गुरुवार को जदयू के अध्यक्ष शरद यादव को उस टिप्पणी के लिए नोटिस जारी किया जिसमें उन्होंने दैवीय क्रोध के नाम पर वोटरों को प्रभावित करने की कोशिश की। आयोग ने कहा कि यादव ने बिहार में लागू आदर्श चुनाव आचार संहिता का प्रथम दृष्टया उल्लंघन किया है।
 
आयोग ने बीते सात अक्टूबर को नालंदा में एक चुनावी रैली के दौरान यादव की ओर से की गई कथित टिप्पणी पर संज्ञान लिया था। यादव ने कहा था, 'जो अपना वादा पूरा नहीं करते, तो हिंदुओं को स्वर्ग में जगह नहीं मिलेगी और मुस्लिम जन्नत में अल्लाह से नहीं मिल पाएंगे।'
 
चुनाव आयोग ने कहा कि किसी मतदाता के स्वतंत्र मतदान के अधिकार में दखल देना और उसे यह यकीन दिलाने की कोशिश करना कि वह दैवीय क्रोध का शिकार हो जाएगा, दरअसल आईपीसी के साथ-साथ 1951 के जनप्रतिनिधित्व कानून के प्रावधानों का भी उल्लंघन है।
 
आयोग ने यादव को नोटिस का जवाब देने के लिए 17 अक्टूबर को दोपहर तीन बजे तक का वक्त दिया है। इस समयसीमा तक जवाब न देने पर आयोग कोई भी फैसला करने के लिए स्वतंत्र होगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi