Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भाजपा गाय की पूंछ पकड़कर सत्ता पाना चाहती है : शरद यादव

हमें फॉलो करें भाजपा गाय की पूंछ पकड़कर सत्ता पाना चाहती है : शरद यादव
मधेपुरा , गुरुवार, 5 नवंबर 2015 (19:28 IST)
मधेपुरा। बिहार विधानसभा चुनाव के पांचवें और आखिरी चरण के तहत जारी मतदान के बीच जनता दल (यू) के अध्यक्ष शरद यादव ने गुरुवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गाय की पूंछ पकड़कर बिहार में चुनाव की वैतरणी पार करना चाहती है।
 
पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र के भीरकी बाजार में मतदान करने के बाद चुनाव में महागठबंधन की जीत का दावा करते हुए कहा, मुझे साफ नजर आ रहा है कि लोग हमारे साथ हैं और हमारे पक्ष में मतदान कर रहे हैं। लोग केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ अपना मन बना चुके हैं, जिसका सीधा फायदा महागठबंधन को मिल रहा है।
 
उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन दो तिहाई मतों से सरकार बनाएगा। जद (यू)  अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में प्रधानमंत्री ने जितनी रैलियां कीं, उसका लाभ महागठबंधन को मिला है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में भाजपा कभी गाय के गले मिलकर तो कभी गाय की पूंछ पकड़कर चुनावी वैतरणी पार करने की कोशिश करती रही।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi