Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बिहार चुनाव : रुझानों में NDA को बहुमत

हमें फॉलो करें बिहार चुनाव : रुझानों में NDA को बहुमत
, मंगलवार, 10 नवंबर 2020 (13:30 IST)
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम (Bihar Assembly Election Result 2020) की अब तक मतगणना में एनडीए ने बहुमत हासिल कर लिया है। हालांकि मतगणना अभी चल रही है और परिणामों में अंतर संभव है।
 
समाचार लिखे जाने तक तेजस्वी के नेतृत्व वाला महागठबंधन 105 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि एनडीए 126 सीटों पर आगे चल रहा है। 
 
बिहार चुनाव के लिए अधिकतर एक्जिट पोल में राजद नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में पांच दलों के महागठबंधन को जीत हासिल होने का पूर्वानुमान व्यक्ति किया गया था। नीतीश कुमार पिछले 15 वर्ष से बिहार के मुख्यमंत्री हैं।
 
तेजस्वी यादव (31) महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं और इस चुनाव में उनका मुकाबला वर्तमान मुख्यमंत्री तथा जदयू नेता नीतीश कुमार से है।
 
चुनाव आयोग ने मतगणना सुचारू रूप से कराने के लिए पुख्ता प्रबंध किए हैं और इस बात का ध्यान रखा जा रहा है कि मतों की गिनती की प्रक्रिया में कोई बाधा नहीं आए। बिहार में 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरणों में मतदान हुआ।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

By-election results 2020 । मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव परिणाम 2020