Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लालू के गढ़ में पीएम मोदी ने तेजस्वी को कहा जंगलराज का युवराज, याद दिलाई यह बात

हमें फॉलो करें लालू के गढ़ में पीएम मोदी ने तेजस्वी को कहा जंगलराज का युवराज, याद दिलाई यह बात
, रविवार, 1 नवंबर 2020 (11:17 IST)
छपरा। बिहार (Bihar assembly election) के छपरा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को लालू प्रसाद यादव के बेटे और महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव को जंगलराज का युवराज करार दिया।

उन्होंने का बिहार में एक तरफ डबल इंजन की सरकार है जो बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, तो दूसरी तरफ डबल-डबल युवराज हैं जो अपने-अपने सिंहासन को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।

मोदी ने कहा कि पुल बनाने के लिए कौन काम करेगा जब इंजीनियर सुरक्षित नहीं हो? कौन सड़क बनाएगा जब ठेकेदार की जान चौबीसों घंटे खतरे में हो। किसी कंपनी को अगर कोई काम मिलता भी था, तो वो यहां काम शुरू करने से पहले सौ बार सोचती थी। ये है जंगलराज के दिनों की सच्चाई है।

नरेंद्र मोदी ने कहा ‍कि आज के नौजवान को खुद से पूछना चाहिए कि बड़ी-बड़ी परियोजनाएं जो बिहार के लिए इतनी जरूरी थीं, वो बरसों तक क्यों अटकीं रहीं? बिहार के पास सामर्थ्य तब भी भरपूर था। सरकारों के पास पैसा तब भी पर्याप्त था। फर्क सिर्फ इतना था कि तब बिहार में जंगलराज था।

उन्होंने कहा कि 3-4 साल पहले यूपी के चुनाव में भी डबल-डबल युवराज बस के ऊपर चढ़कर लोगों के सामने हाथ हिला रहे थे। यूपी की जनता ने वहां उन्हें घर लौटा दिया था। वहां के एक युवराज अब जंगलराज के युवराज से मिल गये हैं। यूपी में जो डबल-डबल युवराज का हुआ, वो ही बिहार में होगा।


बिहार के लोगों को उनकी भावनाओं को ये लोग कभी समझ नहीं सकते। ये अपने परिवार के पैदा हुए हैं, अपने परिवार के जी रहे हैं, अपने परिवार के लिए ही जूझ रहे हैं। उन्हें न बिहार से कोई लेना देना है और न बिहार की युवा पीढ़ी से कोई लेना देना है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आखिर मोदी ने तुम्हारी खातिर किया क्या है, बुजुर्ग महिला के इस जवाब से प्रभावित हुए प्रधानमंत्री