Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बाल-बाल बचे केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, पटना एयरपोर्ट पर टूटे हेलीकॉप्टर के विंग

Advertiesment
हमें फॉलो करें Ravi Shankar Prasad
, शनिवार, 17 अक्टूबर 2020 (20:51 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के पटना हवाईअड्डे पर हेलीकॉप्टर से नीचे उतरने के बाद हेलीकॉप्टर के पंख क्षतिग्रस्त हो गए। प्रसाद हेलीकॉप्टर के जरिए मधुबनी से पटना लौटे थे, तभी यह हादसा हुआ। प्रसाद सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के लिए प्रचार करने के मकसद से मधुबनी गए थे।

बिहार में 28 अक्टूबर से तीन चरणों में चुनाव होंगे। मंत्री के कार्यालय ने ट्वीट किया, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को ले जा रहे हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने संबंधी खबरें सही नहीं हैं। वे सुरक्षित हैं।

प्रसाद के कार्यालय ने बताया कि मंत्री को लाने वाले हेलीकॉप्टर के पंख हवाईअड्डे पर उस समय क्षतिग्रस्त हुए, जब गणमान्य लोग उससे उतर चुके थे और वहां से जा चुके थे।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डॉ. रेड्डीज को Coronavirus के टीके के लिए मानव परीक्षण की मंजूरी