Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Harley-Davidson X440 की बुकिंग शुरू, जानिए क्या है मॉडल्स की कीमत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Harley Davidson X440
, मंगलवार, 17 अक्टूबर 2023 (19:43 IST)
Harley-Davidson X440  देश की प्रमुख कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने हार्ले डेविडसन एक्स 440 मोटरसाइकल की दोबारा बुकिंग शुरू करने का ऐला‍न किया है। कंपनी के मुताबिक पहले बुक कराए गए हार्ले डेविडसन एक्स 440 की डिलीवरी शुरू होने के बाद दोबारा बुकिंग शुरू की गई है।
 
क्या है कीमत : मोटरसाइकल तीन वैरिएंट्स, डेनिम, विविड और एस में उपलब्ध है। बाइक के डेनिम वैरिएंट की कीमत 2,39,500 रुपए, विविड वैरिएंट का दाम 2,59,500 रुपए और एस वैरिएंट की कीमत 2,79,500 रुपए रखी गई है। 
हार्ले-डेविडसन एक्स 440 मोटरसाइकिल की मेगा डिलिवरी 100 डीलरशिप से संचालित की गई। इसमें देश के अलग-अलग भागों में हार्ले-डेविडसन और हीरो मोटोकॉर्प के चुनिंदा आउटलेट्स शामिल हैं।
 
राजस्थान में प्रोडक्शन : राजस्थान के नीमराणा में हीरो मोटोकॉर्प की फैक्‍ट्री -गार्डन फैक्‍ट्री में हार्ले-डेविडसन एक्स440 का प्रोडक्शन किया जा रहा है। 
 
25 हजार से ज्यादा बुकिंग : जुलाई 2023 में अपने लॉन्‍च के बाद से हार्ले-डेविडसन एक्स440 ने भारत में प्रीमियम सेग्मेंट के उपभोक्ताओं को अपनी ओर आकर्षित किया है। अपने प्रदर्शन के सिर्फ एक महीने के भीतर इस मोटरसाइकिल की 25 हजार से ज्यादा बुकिंग कराई गई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Nishikant Dubey vs Mahua Moitra : महुआ मोइत्रा पर लिया जा सकता है एक्शन, Ethics Committe के पास पहुंचा मामला