Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Lectrix EV ने लॉन्च किए Activa से भी सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर, 36 सेफ्टी, 24 स्मार्ट और 14 आरामदायक फीचर्स, जानिए कीमत

हमें फॉलो करें Electric-Vehicle-Lectrix-EV
, बुधवार, 26 जुलाई 2023 (20:27 IST)
Electric-Vehicle-Lectrix-EV
lectrix ev launches electric scooters lxs g3 0 and lxs g2 0  : एसएआर ग्रुप की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी इकाई लेक्ट्रिक्स ईवी ने 93 विशेषताओं के साथ नए ई स्कूटर एलएक्सएस जी 3.0 और एलएक्सएस जी 2.0 लॉन्च कर दिए हैं। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.03 लाख रुपए है।
 
लेक्ट्रिक्स ईवी के एमडी और सीईओ के विजय कुमार ने इसे लॉन्च करते हुए कहा किए दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर शहरी गतिशीलता में क्रांति लाने वाले वाहन हैं, जो 93 विशेषताएं प्रदान करते हैं। ये स्कूटर 36 सुरक्षा विशेषताओं, 24 स्मार्ट सुविधाओं, 14 आरामदायक विशेषताओं और कई अन्य फीचरारें की श्रृंखला के साथ आते हैं। ये सब आधुनिक, सुरक्षित, बुद्धिमत्तापूर्ण और कनेक्टेड गतिशीलता प्रदान करने पर केंद्रित हैं।
 
उन्होंने कहा कि राइडिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए इंटीग्रेटेड नेविगेशन सिस्टम, स्मार्ट सेफ्टी फीचर, वॉयस असिस्टेंट और एक मजबूत चेसिस उपलब्ध कराई गई है जिसका 2.6 लाख किलोमीटर से अधिक समय तक परीक्षण किया गया है। लेकिन इसमें केवल हार्डवेयर क्षमताएं ही नहीं हैं, बल्कि स्मार्ट कनेक्टेड सुविधाएं भी हैं जो वाहन में लगातार होने वाले अपडेट उपलब्ध होंगे।
 
उन्होंने कहा कि एलएक्सएस जी उन युवा भारतीयों के लिए है जिन्हें सफल होने के लिए अपने पिता के संबंधों की आवश्यकता नहीं है। लेक्ट्रिक्स ईवी केवल इसलिए नहीं बना रहा है क्योंकि हम ये काम अच्छी तरह से कर सकते हैं, बल्कि इसलिए क्योंकि भविष्य में युवा भारतीय पीढ़ी को आगे बढ़ने के लिए अच्छी गुणवत्ता, सस्ती और कनेक्टेड गतिशीलता की आवश्यकता है। क्योंकि आसान, सस्ती और स्वच्छ व्यक्तिगत गतिशीलता प्रगति को के साथ आगे बढ़ने की कुंजी है।

हम जेन ज़ी के लिए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में बदलाव को आसान और जोखिम मुक्त बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ये स्कूटर तकनीक-आधारित सुविधाएं प्रदान करते हैं जैसे ऑटो-इंडिकेटर, स्मार्ट इग्निशन, हेलमेट चेतावनी, वाहन निदान, राईड आँकड़े, मोबाइल ऐप के माध्यम से रिमोट सीट संचालन, एंटी-थेफ्ट तंत्र और हेलमेट चेतावनी और कई अन्य तकनीक-आधारित सुविधाएं जो इंडस्ट्री में उपलब्ध अन्य ईवी में मौजूद नहीं हैं।

एलएक्स जी 2.0 में 2.3 किलोवाट की बैटरी जो फुल चार्ज होने पर 85 किलोमीटर और एलएक्सएस जी 3.0 में 3 किलोवाट की बैटरी है जो 100 किलोमीटर चलने में सक्षम है। इसकी बुकिंग आज से 499 रुपये में शुरू हो गयी है और 15 अगस्त तक बुकिंग करने वालों को पांच हजार रुपये की छूट दी जायेगी तथा 16 अगस्त से पूरे देश में डिलीवरी शुरू की जायेगी। ये स्कूटर कंपनी के 100 डीलरशिप पर उपलब्ध होंगे। एजेंसियां Edited By : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत मंडपम में PM मोदी का बड़ा ऐलान, कहा- तीसरे टर्म में टॉप थ्री इकोनॉमी में होगा देश