Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

50 हजार से कम कीमत में इलेक्ट्रिक स्कूटर, Ola S1 पोर्टफोलिया पर 37000 रुपए तक के बेनिफिट्‍स

हमें फॉलो करें ola s1

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 5 अक्टूबर 2024 (16:53 IST)
Ola launches festive offers : ईवी कंपनी ओला (Ola)  इलेक्ट्रिक ने त्योहारों के लिए अपना सबसे बड़ा ओला सीज़न सेल, बॉस शुरू किया। इसके तहत एस1 पोर्टफोलियो 49,999 रुपए की न्यूनतम राशि में उपलब्ध हो रहा है। साथ ही, कंपनी ने 37,000 रुपए तक के फेस्टिव लाभ की घोषणा भी की है।
 
कंपनी ने कहा कि इनमें हाईपरचार्जिंग क्रेडिट्स, मूवओएस प्लस अपग्रेड, एक्सेसरीज़ पर एक्सक्लुसिव डील और केयर प्लस के साथ कई आकर्षक ऑफर शामिल हैं। बॉस के दौरान ओला एस1 एक्स 2 किलोवॉट घंटा का मूल्य 49,999 रुपए से शुरू (सीमित स्टॉक के लिए)। इस दौरान एस1 पोर्टफोलियो पर 25,000 रुपए तक का डिस्काउंट - एस1एक्स 2 किलोवॉटघंटा पर 25,000 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट, एस1 पोर्टफोलियो पर 12,000 रुपए तक के डिस्काउंट।
कंपनी के अध्यक्ष एवं एमडी भाविश अग्रवाल ने कहा कि हम इन त्योहारों पर सभी ऑफरों के साथ बॉस शुरू करने के लिए उत्साहित हैं। यह ईवी खरीदने का सबसे अच्छा समय है। बॉस हमारी अब तक की सबसे बड़ी फेस्टिव पेशकश है, जिसके साथ हम अपना इंडआइसएज मिशन आगे बढ़ा रहे हैं और देश में ईवी का विस्तार कर रहे हैं। सबसे बड़े डिस्काउंट, सबसे अच्छी डील्स और आकर्षक फाईनेंसिंग ऑफरों के साथ यह महंगे पेट्रोल वाहनों को पीछे छोड़ते हुए ईवी के विस्तार के लिए सबसे अच्छा समय है।”
 
क्या है ओला एस 1 की कीमत : ओला इलेक्ट्रिक द्वारा S1 पोर्टफोलियो में 6 प्रोडक्ट पेश किए जा रहे हैं, जो अलग-अलग रेंज की जरूरतों को पूरा करता है।  प्रीमियम पेशकश S1 प्रो और S1 एयर की कीमत क्रमशः 1,34,999 और  1,07,499 रुपए (एक्स-शोरूम प्राइस) है, जबकि मास मार्केट पेशकशों में S1 X पोर्टफोलियो (2 kWh, 3 kWh और 4 kWh) क्रमशः 74,999 रुपए, 87,999 रुपए और 101,999 रुपए (एक्स-शोरूम प्राइस) में उपलब्ध है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पत्नी के साथ अवैध संबंधों के संदेह में व्यक्ति ने की साढ़ू की हत्या