अमेरिका के मिनेसोटा में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर यह स्वीकार किया है कि उसने अपनी एक महिला सहकर्मी की कॉफी में अपना वीर्य मिला दिया था। उसने कई बार महिला की डेस्क पर भी अपना वीर्य स्खलित किया है।
ब्लैन के 34 वर्षीय जॉन रॉबर्ट लिंड पर गुरुवार को आपराधिक यौन आचरण करने का आरोप लगाया गया। इस मामले की जांच करने वालों का कहना है कि खुद लिंड ने इस बात को माना है कि वह पीड़िता के कार्यालय में घुसा और उसने उसकी कॉफी में अपना वीर्य डाल दिया। उसने यह भी माना कि उसने पीडि़ता की 'डेस्क और अन्य सामानों पर' भी वीर्य स्खलित कर दिया।
रैम्जे काउंटी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट, न्यू ब्राइटन में पुलिस द्वारा दाखिल कराए गए दस्तावेजों के अनुसार पुलिस अधिकारियों को 26 अगस्त को बीसेनवेंजर्स हार्डवेयर स्टोर में एक महिला कार्मिक की शिकायत की जांच करने को बुलाया गया था। पीडि़त महिला ने शिकायत की थी कि उसे शक है कि उसकी कॉफी में लिंड ने वीर्य मिलाया है। महिला का कहना है कि दोपहर में उसने लिंड की उसकी डेस्क पर विचित्र हरकत करते देखा था।
उसका कहना था कि जव वह कमरे के अंदर गई तो उसका हाथ उसके लिंग पर था। वह उसे देखकर भाग गया। महिला ने अपनी डेस्क पर पड़ी गंदगी को सूंघा और कॉफी में भी वैसी ही गंध को सूंघा।
लिंड ने क्यों की थी यह गंदी हरकत... अगले पन्ने पर...
पीड़िता का कहना है कि लिंड का व्यवहार उसके लिए लम्बे समय से एक बड़ी समस्या रहा है। उसका कहना था कि अक्सर ही वह अपनी जिपर खोल कर खड़ा होता और इसके चलते उसे लिंड की शिकायत करने की धमकी देनी पड़ती थी।
पुलिस ने 28 अगस्त को लिंड से पूछा जिसमें उसने कहा कि वह पीड़िता से प्यार करता है। कोर्ट के दस्तावेजों में कहा गया है कि उसने यह मान लिया है कि 26 अगस्त को उसने पीड़िता की कॉफी और उसकी डेस्क पर वीर्य स्खलित किया था। जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो लिंड ने माना कि वह पिछले छह माह के दौरान पहले ही दो बार ऐसा कर चुका है।
जब उससे पूछा गया कि उसने क्यों ऐसा किया तो उसका कहना था कि यही एक तरीका था जिससे मैं उसे अपने बारे में सोचने के लिए विवश कर सकता था।
लिंड फिलहाल पुलिस हिरासत में नहीं है लेकिन उसे 29 सितम्बर को कोर्ट में मौजूद रने को कहा गया है। जबकि इस मामले पर पीड़िता का कहना था कि मुझे पता है कि मैं उसका वीर्य पी चुकी हैं। मैंने सोचा कि यह खराब क्रीम है। उसका कहना है कि अनेक अवसरों पर उसकी कॉफी का स्वाद विचित्र लगा और अब वह मानती है कि उसे पता लग गया है कि ऐसा क्यों हुआ था।