अमेरिका में एक आदमी पर चरस रखने का आरोप है और उसके बारे में कहा जा रहा है कि उसने घोड़े को उत्तेजित करने की कोशिश की। तीस वर्षीय जारेड क्रॉफ्ट का कहना है कि वह खलिहान में आने से पहले घोड़ों की पोर्न सामग्री देख रहा था। उस पर ये दोनों आरोप लगाए गए हैं। तीस वर्षीय जारेड को एक खलिहान में पकड़ा गया था और तब उसके पास चरस पीने का पाइप भी था। उसके साथ पेट्रोलियम जेली का एक डिब्बा भी था। उसने एक फेस मास्क भी पहन रखा था।
पुलिस का कहना है कि वह हॉर्स पोर्नोग्राफी देख रहा था। वहां पहुंचकर उसने घोड़े को ओरल सेक्स देने की कोशिश की और अपने हाथों से ही घोड़े को उत्तेजित करने की कोशिश की थी। बाद में, जब मामला पुलिस के हाथ आ गया तो मैराथन काउंटी के डिटेक्टिव्स ने विस्कॉंसिन स्थित उसके घर की तलाशी ली। पुलिस के जासूसों को घर में चरस अवश्य मिली, लेकिन वे हॉर्स पोर्नोग्रॉफी नहीं खोज सके।
क्राफ्ट पर आरोप लगाए गए कि उसने एक पशु के यौन अंग के साथ यौन संतुष्टि पाने की कोशिश की। मादक पदार्थ को रखने और बेल (जमानत) को लांघने की भी कोशिश की। पुलिस का कहना है कि अभी इस बात की जानकारी नहीं कि घटनास्थल वाला खलिहान किसका था और घोड़े का मालिक कौन है। फिलहाल मामला कोर्ट में है।