कहा जाता है कि महिलाएं आलू का प्रयोग एक गर्भ निरोधक की तरह करती हैं, लेकिन कभी बिना जाने, सोचे समझे किया जाने वाला इलाज बहुत तकलीफ पैदा कर देता है।
कोलंबिया में एक महिला ने शिकायत की कि उसके पेट में दर्द होता है। लेकिन जब डॉक्टरों को इस दर्द का कारण पता लगा तो वे आश्चर्यचकित हुए बिना नहीं रह सके। उसने एक आलू का इस्तेमाल एक गर्भनिरोधक के तौर पर किया था।
समस्या तब बढ़ी जबकि आलू की जड़ें उग आईं और उन्होंने अंदर ही अंदर 22 वर्षीय महिला के जननांग में बढ़ना शुरू कर दिया। महिला ने डॉक्टरों से कहा कि मेरी मां ने कहा था कि अगर मैं गर्भवती नहीं होना चाहती हूं तो मुझे एक आलू का प्रयोग करना चाहिए। इसलिए मैंने उनकी बात पर विश्वास करते हुए एक आलू रख लिया।
क्या असर हुआ इस महिला पर... पढ़ें अगले पेज पर....
इस युवा महिला पर कोई स्थायी विपरीत असर नहीं पड़ा और आलू निकालने के लिए किसी प्रकार की सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ी। इस घटना से कोलम्बिया के युवाओं से जुड़ा एक गंभीर मुद्दा प्रकाश में आया और पता लगा कि युवा परंपरागत तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले गर्भनिरोधकों का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं।
वे कंडोम का इस्तेमाल नहीं करते हैं जिससे कम उम्र में गर्भधारण और बड़े पैमाने पर असुरक्षित यौन संबंधों कायम करने का दौर चल रहा है। विदित हो कि कोलम्बिया के स्कूलों में सेक्स एजुकेशन अनिवार्य है।
परंतु 90 के दशक से बहुत सारे पालकों ने इन शिक्षाओं को दरकिनार कर दिया है। अब स्थिति यह है कि देश में सेक्स के बारे में विचार विमर्श करना भी वर्जित माना जाता है। ऐसे में कौन सुरक्षित सेक्स की बात करे, यह अपने आप में एक बड़ी समस्या है।