Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हाथ के मांस और त्वचा से बनाया लिंग

Advertiesment
हमें फॉलो करें Private part
लखनऊ , बुधवार, 22 अप्रैल 2015 (12:58 IST)
लखनऊ। यहां डॉक्टरों ने हाथ की त्वचा और मांस से एक युवक का प्राइवेट पार्ट बना दिया। डॉक्टरों का दावा है कि अब उसे वैवाहिक जीवन में भी कोई समस्या नहीं आएगी।
 
उल्लेखनीय है कि गंभीर संक्रमण के कारण अपना प्राइवेट पार्ट गंवाने वाले एक युवक की अनोखी सर्जरी करते हुए डॉक्टरों ने उसका यौनांग तैयार कर दिया। 
 
केजीएमयू (किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी) के प्लास्टिक सर्जरी डिपार्टमेंट ने 6 घंटे तक ऑपरेशन करके हाथ की त्वचा और मांस से यह कारनामा किया। युवक अभी दो हफ्तों तक डॉक्टरों की निगरानी में रहेगा।
 
युवक की उम्र 28 साल है और वह बहराइच का रहने वाला है। प्लास्टिक सर्जरी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर विजय ने बताया कि उसके प्राइवेट पार्ट में खास तरह का इंफेक्शन हुआ था। इसकी वजह से उसका प्राइवेट पार्ट सड़कर गिर गया। ऐसे केस बहुत कम मिलते हैं। मेडिकल की भाषा में ऐसे इंफेक्शन को ‘फॉरनियर गैंगरीन’ कहते हैं, जो लिंग में ही होता है।
 
मरीज को जब अस्पताल में लाया गया था, तब उसकी हालत बेहद नाजुक थी। यहां डॉ. प्रेम शंकर और डॉ. ऋचा की टीम ने सर्जरी के जरिए मरीज का नया प्राइवेट पार्ट बनाया गया। माइक्रोसर्जरी प्रोसीजर के जरिए हुई इस सर्जरी में मरीज के बाएं हाथ की त्वचा, मांस, आर्टरी, वेन और नर्व का इस्तेमाल किया गया।
 
डॉ. विजय ने बताया कि इस तरह की सर्जरी के लिए किसी बड़े संस्थान या निजी अस्पताल में लाखों रुपए खर्च करने पड़ते हैं, जबकि केजीएमयू में इस सर्जरी के लिए मरीज से एक भी रुपया नहीं लिया गया। उन्होंने बताया कि मरीज बिल्कुल स्वस्थ्य है, लेकिन अभी वह दो सप्ताह तक डॉक्टरों की देखरेख में रहेगा। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi