Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

30000 पौंड खर्च कर बनी 'सेक्स डॉल'

Advertiesment
हमें फॉलो करें sex doll
विक्टोरिया वाइल्ड तीस वर्षीय हैं और तीन बार ही अपने वक्षों की सर्जरी करा चुकी हैं। एक सम्पन्न बॉयफ्रेंड की मदद से उन्होंने अपने को सेक्स डॉल में बदलने में को‍ई कमी नहीं छोड़ी है। उनका कहना है कि कौन नहीं चाहता है कि लोग उनकी सेक्स अपील को महसूस ना करें? एक ग्लैमर मॉडल रह चुकीं विक्टोरिया ने कॉस्मेटिक सर्जरी पर तीस हजार पौंड खर्च किए हैं और वे चाहती हैं कि बड़े आकार की एक सेक्स गर्ल दिखें।
 

लाटविया की निवासी विक्टोरिया ने वक्षों की सर्जरी कराकर इन्हें 32 जी की साइज का बना लिया है। वे स्थायी लिप इम्प्लांट्स और बोटोक्स भी करवा चुकी हैं। उनका कहना है कि कौन अपने आप को बिम्बो गर्ल की तरह दिखना नहीं चाहेगा? जब लोग उन पर ध्यान देते हैं तो उन्हें अच्छा लगता है। कांस, फ्रांस में रहने वाली वाइल्ड का कहना है कि जब मैं गली में निकलती हूं तो लोग मुझे घूरने लगते हैं और मैं इसे अच्छा समझती हूं। आखिर उन्होंने अपने स्तनों का आकार बढ़ाने पर ही 25 हजार पौंड की राशि खर्च की है। 
 
इसी वर्ष उन्होंने नाक की सर्जरी पर तीन हजार और होठों के इम्प्लांट्‍स और बोटोक्स पर दो हजार पौंड्स से ज्यादा की रकम खर्च की है। विक्टोरिया का कहना है कि जब मैं किशोरी ही थी तभी मुझ पर एक गुड़िया जैसी दिखने का खब्त सवार हो गया था। ग्रामीण इलाके के एक छोटे से गांव में बचपन बहुत ही सामान्य गुजरा। मैं सुनहरे बालों वाली कमजोर लड़की थी, लेकिन मुझे छोटे ए-कप बूब्स से बहुत नफरत थी। मैं जैसी दिखती थी, वैसी दिखना नहीं चाहती थी। इसलिए मुझमें हीन भावना पैदा हो गई थी। उस समय पर वे प्लास्टिक सर्जरी के बारे में नहीं जानती थीं। 
 
पर वे जैसे ही बड़ी हुईं उन्होंने बडे स्तनों और नितम्बों वाली सुंदरी बनने का फैसला किया। इसके लिए उन्होंने पैसे बचाना भी शुरू कर दिया था लेकिन बाद में उनके बूढ़े बॉय फ्रेंड, साइमन ने एक सेक्स डॉल बनने के सपने को साकार करने का रास्ता दिखाया। वे कहती हैं कि साइमन एक सफल कारोबारी है और वह डॉल जैसा लुक पसंद करता है। अब मुझे मेरे हुस्न के कारण काम भी अधिक मिलने लगा है। मैं एक सेक्स डॉल जैसी प्रसिद्ध होने पर बहुत खुश होऊंगी।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi