Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

85 वर्ष की उम्र में वेश्यावृत्ति..!

Advertiesment
हमें फॉलो करें sex stories in hindi
लंदन। ‘मैं जानती हूं कि मैं सेक्सी हूं और लोग मुझे देखते हैं’, यह कहना है 85 वर्षीय उस महिला का, जिसने उम्र के इस पड़ाव पर वेश्यावृति को चुना। इसे ब्रिटेन की सबसे उम्रदराज वेश्या के तौर पर भी जाना जाता है लेकिन प्यार और सेक्स को लेकर शीला वोगेल कूप कुछ और ही सोचना है।  
 
अकसर जब लोग 50 या 60 वर्ष की उम्र तक पहुंच जाते हैं तो वे अपनी जिंदगी को बहुत गंभीर बना लेते हैं। उनकी जिंदगी से रोमांच खत्म हो जाता है और वे खुद को बुजुर्ग मानने लगते हैं। उनकी बातों से लगता है कि उम्र उन पर हावी हो गई है। ऐसे लोगों की जिंदगी कुछ ‘बोरिंग’ सी हो जाती है लेकिन यदि इस महिला की बात करें तो इन्होंने तो वह काम कर दिखाया है जिसे जान आप दांतों तले अंगुलियों दबाने लगें।
 
शीला वोगेल कूप एक 85 वर्षीय महिला हैं जिनकी दो बार शादी तो हुई लेकिन बदकिस्मती से दोनों पतियों का निधन हो गया। अब ऐसा कुछ होने के बाद और इस उम्र तक आने पर या तो लोग अपनी जिंदगी को भगवान के नाम कर, पूजा-पाठ में लग जाते हैं या बची हुई जिंदगी को किसी तरह से काटते हैं। लेकिन शीला तो कुछ हटकर निकली। अपने सौंदर्य व आकर्षण का लाभ उठाते हुए वे आज भी जिंदगी को खुशनुमा बनाने में लगी हैं। 
 
आखिर क्यों करती हैं शीला वेश्यावृत्ति... पढ़ें अगले पेज पर...

शीला एक वेश्या हैं और उनका कहना है कि मैं ये अपनी खुशी के लिए करती हूं। 85 वर्ष की ढलती उम्र में वेश्यावृति वह भी बस शौक की वजह से… है न अचंभे में डालने वाली बात? लोगों को लुभाने के लिए शीला एक घंटे के लिए 250 यूरो लेती हैं। इससे भी बड़ी बात तो यह है कि 85 वर्षीय शीला एक हफ्ते में 10 लोगों से के साथ शारीरिक संबंध बनाती हैं जिनमें उम्र की कोई सीमा नहीं क्योंकि वे अधेड़ उम्र से लेकर 20 वर्ष तक के जवान लड़के भी हो सकते हैं।
 
पिछले 4 सालों से वेश्यावृत्ति की दुनिया से जुड़ी शीला ‘पूर्व एक्स फैक्टर प्रतियोगी केटी वैसल’ की दादी है। उनका कहना है कि जब उनके परिवार वालों को इस बारे में पता लगा तो उन्होंने शीला से इस काम को छोड़ने के लिए कहा लेकिन ये शीला को मंजूर नहीं था। 
 
वेश्यावृत्ति का हिस्सा बनी शीला को इस क्षेत्र में होने का कोई अफसोस या गिला नहीं है। वे अपनी मर्जी से इस क्षेत्र में आईं। उनका कहना है कि ‘जब वे मुझे देखते हैं तो मुझे अच्छा लगता है। मैं जानती हूं कि मैं बहुत सेक्सी हूं’। उनका यह भी कहना है कि ‘इस काम को करना मुझे अच्छा लगता है। मैं केवल सेक्स के कारण ये सब करती हूं और यहां तक कि सेक्स के बारे में सोचना भी मुझे अच्छा लगता है’।
 
बुलंद हौसले व जोश के साथ शीला तब तक इस काम को करना चाहती हैं जब तक उनका मन करे। शीला का कहना है कि, 'मुझे इस बात पर गर्व है कि इतनी उम्र होने के बावजूद भी मैंने खुद को इतना संवार कर रखा है। लोग मुझे पसंद करते हैं। मैं इस दौर को कभी भी खत्म नहीं होने दूंगी।'
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi