Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मजाक में वियाग्रा की 35 गोलियां खाई, फिर क्या हुआ...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Viagra
, शनिवार, 3 अक्टूबर 2015 (14:32 IST)
एक 36 साल के युवक ने सेक्सवर्धक वियाग्रा की एक-दो नहीं पूरी 36 गोलियां निगल ली। ब्रिटेन के इस्ट यार्कशायर में रहने वाले डेनियल मेडफोर्थ ने वियाग्रा की 35 गोलियां शराब के साथ गटक लीं। 
लेकिन इसके तुरंत बाद उसकी हालत खराब होने लगी और उसे चक्कर आने लगे और हर चीज डबल दिखायी देने लग गई। उसे लगा कि उसके शरीर का निचला हिस्सा काम नहीं कर रहा है। उसकी यह हालत देखकर उसकी पत्नी एकदम घबरा गई और तुरंत उसे अस्पताल लेकर गई। 
 
उसकी बिगड़ती हालत देख डॉक्टरों ने उसे तुरंत भर्ती कर लिया। इलाज के बाद उसकी हालत ठीक हो गई लेकिन उसे पांच दिन तक अस्पताल में रहना पड़ा लेकिन इस बात के लिए डॉक्टरों ने उसे बहुत ज्यादा डांट लगाई और भविष्य में ऐसा ना करने के लिए कहा। दो बच्चों के पिता डेनियल की पत्नी भी उनकी इस हरकत पर हैरान है। वे कहती हैं कि पता नहीं उसके पति ने इस तरह की हरकत क्यों की जबकि उनकी शादीशुदा जिंदगी बहुत अच्छी है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi