Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बिना कपड़ों में ही बॉयफ्रेंड से मिलने पहुंची मॉडल

Advertiesment
हमें फॉलो करें बिना कपड़ों में ही बॉयफ्रेंड से मिलने पहुंची मॉडल
, बुधवार, 28 फ़रवरी 2018 (18:50 IST)
न्यू यॉर्क। औरों से अलग दिखने के लिए लोग किस हद तक जा सकते हैं, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि एक महिला अपने बॉयफ्रेंड से मिलने बिना कपड़ों के ही पहुंच गई। हालांकि उन्होंने कुछ ऐसा कर रखा था कि लोग उन्हें देखकर यह यह समझ ही नहीं पाए कि वह न्यूड हैं। 
 
डेटिंग ऐप टिंडर पर दोस्त बनाने के बाद जॉय नामक मॉडल अपने पार्टनर से एक मॉल में मिलने गईं। कुछ अलग करने की चाहत के चलते जॉय ने अपने शरीर पर जीन्स ऑर टॉप जैसा बॉडी पेंट कराया और ऊपर से एक जैकेट डालकर बॉयफ्रेंड के सामने आ गईं। मशहूर बॉडी पेंटर जेन सिडल ने इतने बेहतरीन तरीके से जॉय की बॉडी को पेंट किया था कि जैकेट उतारने के बाद भी कोई यह अंदाजा ही नहीं लगा पाया कि जॉय न्यूड हैं। 
 
जॉय ने अपने बॉयफ्रेंड के सामने जैकेट भी उतार दिया लेकिन वह तबतक असलियत नहीं जान पाया जबतक जॉय ने उसे खुद सच नहीं बताया। मॉल में जब लोगों को पता लगा कि जॉय न्यूड हैं और उन्होंने बॉडी पेंटिंग कराई है तो वहां मौजूद यूथ में उनके साथ तस्वीरें लेने की होड़ मच गई। 
 
आपको बता दें कि बॉडी पेंटिंग एक पारंपरिक कला शैली है लेकिन अब यह एक फैशन बन गई है। यह कला मूल रूप से कबीलाई संस्कृति का हिस्सा रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मंत्रियों के स्‍टाफ से शारीरिक संबंध बनाने पर रोक