Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आखिर क्यों है स्तनों से प्यार..?

Advertiesment
हमें फॉलो करें एंजलीना जोली
, शुक्रवार, 17 मई 2013 (01:21 IST)
हाल ही में एंजलीना जोली ने कैंसर के डर अपने स्तनों को ऑपरेशन के जरिए हटवा ‍दिया, लेकिन क्या बिना स्तन वाली किसी महिला को आकर्षक कहा जाता है, शायद बिलकुल नहीं। इसमें कोई दोराय नहीं कि महिलाएं भी अपने वक्षों को लेकर काफी गंभीर रहती हैं।


प्रत्येक पांच मे से एक महिला मानती है कि उसके वक्ष उसके सर्वश्रेष्ठ अंग हैं, लेकिन ब्रिटेन में ज्यादातर महिलाएं मानती हैं कि उनका वक्ष अंतराल (क्लीविज) ठीक नहीं है और वे कॉस्मेटिक सर्जरी के द्वारा अपने वक्षों को बड़ा और सुडौल बनाना चाहती हैं।

ब्रिटिश एसोसिएशन ऑफ एस्थेटिक प्लास्टिक सर्जन्स के अनुसार वर्ष 2012 में 9854 महिलाओं ने ऑपरेशन कराए। एक पुस्तक 'गुड बूब बाइबल' की सह-लेखिका मैक्सिन हीजमैन का दावा है कि वे जानती हैं कि ऐसा क्यों होता है?

वे कहती हैं कि फैशन एक आदर्श वक्ष अंतराल की साइज और आकार को तय करता है। और यह ऐसी बात है कि जिसकी दुनिया भर की सारी महिलाएं गुलाम हो चुकी हैं। आप अपने वक्षों को लेकर कैसा अनुभव करती हैं, इससे आपके आत्मसम्मान पर असर पड़ता है।

एक महिला पत्रकार ने नौ महिलाओं से बात की और जाना कि महिलाएं अपने वक्षों को क्यों प्यार करती हैं भले ही वे प्राकृतिक या कृत्रिम तरीकों से बनाए गए हों।

 

छोटे हैं पर असली हैं...आगे....


नॉरविच की 21 वर्षीय पार्ट टाइम वेट्रेस एमी-लो हावर्ड 32 बी साइज की ब्रा पहनती हैं और वे अपने वक्ष अंतराल से खुश हैं। उनका कहना है कि मेरे वक्ष छोटे हैं, लेकिन वे 6 -8 के हैं और सही अनुपात में हैं। मैं सोचती हूं ‍‍‍‍क‍ि मैं जैसी हूं, उससे खुश हूं।

स्कूल में पढ़ते समय मैं अपने वक्षों को लेकर सतर्क हुई थी लेकिन मुझे विश्वास था कि ये मेरे शरीर पर पूरी तरह से फिट हैं। कभी-कभी मैं सोचती हूं कि ये और अधिक बड़े होते लेकिन मैं ऐसी लड़कियों को जानती हूं जो कि ऑपरेशन करवाती हैं, लेकिन उनके वक्ष नकली दिखते हैं।

मेरे स्तनों पर स्ट्रेच मार्क्स आ गए हैं क्योंकि मेरा बेटा एडी (दो वर्ष) मेरा दूध पीता है। मैं उसे दूध पिलाती हूं क्योंकि ये इसी काम के लिए बने हैं। हो सकता है कि मेरी छातियों में कुछ कमी हो, लेकिन यह कमी मेरे नितंबों से पूरी हो जाती है। मैं डैन के साथ रह रही हूं जो कि स्कूल के समय से मेरे साथ है।

जब लोग देखते, मैं शरमा जाती... आगे....


हाई-यंग लिम को अपनी 34 बी छातियां पसंद हैं हालांकि स्कूल के दिनों में ये बहुत छोटी थीं। इस 23 वर्षीय थिएटर असिस्टेंट को याद है कि स्कूल के दिनों में जब मैं दस वर्ष की थी, तब मेरी छातियां दिखने लगी थीं तब स्कूल में इनकी चर्चा होती थी।

लोगों का इन पर ध्यान जाता तो मैं आश्चर्य में पड़ जाती और शरमाने लगती थी। पर मैं इन्हें दिखाना पसंद नहीं करती और मैं लो-कट टॉप्स नहीं पहनती हूं। मुझे अपनी छातियों के आकार को लेकर खुशी है। मैं भाग्यशाली हूं कि ये इतनी अच्छी साइज में हैं। बात करने के लिए मैं अपना मुंह इस्तेमाल करना चाहूंगी, छातियां नहीं क्योंकि मुझे बहुत बड़ी छातियां पसंद नहीं हैं।

मेरे बड़े बूब्स का जवाब नहीं...आगे...


दो बच्चों की मां हन्ना डोनोवन को अपनी बड़ी बड़ी छातियों को लेकर शिकायत है। स्विंडन, विल्टशायर की 27 वर्षीय हन्ना कहती हैं कि चौदह वर्ष की उम्र में मेरी ब्रा का साइज 36 सी था। इनसे मुझे बहुत लोकप्रियता मिली।

15 वर्ष की उम्र में मैं नाइटक्लबों में जाती थी, लेकिन इनसे मैं अधिक उम्र की लगती थी। 18 वर्ष में मैंने शादी कर ली जो कि मेरे बड़े बड़े बूब्स का दीवाना है। इक्कीस वर्ष की आयु में गर्भवती हो गई थी और तब सोफी (6 वर्ष) पैदा हुई थी।

दो वर्ष बाद जेम्स पैदा हो गया। इसका परिणाम यह हुआ कि मेरे वक्ष लटकने लगे और मैं खुद को असुरक्षित महसूस करने लगी। मेरे पति और मैं अलग हो गए लेकिन मेरा नया साथी मेरे शरीर को पसंद करता है। जिनमें मेरे बूब्स भी शामिल हैं।

अरे! ये तो टॉपलेस रहना पसंद करती हैं...आगे...


केंट की 27 वर्षीय पूर्णकालिक मां डैनील वुड 34बी की ब्रा पहनती हैं। वे अपने वक्षों से खुश हैं। बचपन में गर्म काफी गिरने से उनकी छाती पर जलने के निशान बन गए थे लेकिन वे अब इन्हें सर्जरी से हटवाना भी नहीं चाहतीं।

छुट्‍टियों में मैं टॉपलेस भी रहना पसंद करती हूं और जब मैं छह वर्ष पहले साइप्रस गई थी तभी से मैं टॉपलेस घूमने लगी थी। जब उनके बच्चे हुए तो उनके वक्षों का आकार बढ़ गया था और उन्होंने दोनों बच्चों को अपनी छातियों से दूध पिलाया था।

वे कहती हैं कि मैं अपने जीवन में छातियों के आकार पर सोचने के अलावा अन्य बातों पर ध्यान देती हूं। उनके कई बॉयफ्रेंड्‍स भी रहे हैं और वे उनकी छातियों पर घावों के निशान देखकर अलग हो गए लेकिन उन्होंने इन बातों पर कोई ध्यान नहीं दिया।

स्तन क्या बढ़े मेरा आत्मविश्वास बढ़ गया... आगे...


लेनली, साउथ वेल्स की 28 वर्षीय लीजा की ब्रा का साइज 32 डीडी है। वे पेशे से नर्स हैं और उन्होंने 2010 में इमप्लांट करवाया था। वे कहती हैं कि अपनी छातियों को लेकर कभी कोई परेशान नहीं हुई और जब मैं किशोरी थी तब मेरा आकार 38 सी का रहा है। जब वे गर्भवती हुई तो उनका बजन 28 पाउंड बढ़ गया था। मैंने चार महीनों में बजन घटाने का निश्चय किया।

चार महीनों में मेरा बजन 17 स्टोन से 13 स्टोन (एक स्टोन बराबर करीब 14 पाउंड) हो गया और अगले वर्ष यह साढ़े 9 स्टोन रह गया लेकिन इस प्रक्रिया में मेरे ‍वक्ष बहुत छोटे हो गए, जिससे मुझमें हीनता बोध पैदा हो गया।

डॉक्टर ने मुझे इमप्लांट्‍स कराने को कहा। जून 2010 में ऑपरेशन के दो घंटे के बाद जब मैं होश में आई तो मेरे वक्ष 34 डीडी तक फैल गए थे और मेरा आत्मविश्वास वापस आ गया था।

छोटे स्तनों से कोई शिकायत नहीं... आगे....


चेसहंट, हर्टफोर्डशायर की 35 वर्षीया फाइनेंशियल प्लानर को कैंसर के कारण एक वक्ष गंवाना पड़ा। इससे उबरने में उन्हें काफी समय लगा ‍लेकिन अब उन्होंने एक वक्ष के साथ दूसरे में प्रोस्थेसिस पहनना शुरू कर दिया है ताकि लोगों को आभास भी नहीं हो पाता कि वे किसी तरह सामान्य नहीं हैं। उन्हें अपने शरीर पर गर्व है और वे पहले की तुलना में खुद को अधिक सेक्सी अनुभव करती हैं।

टनब्रिज, केंट की 41 वर्षीया हेलन गोल्डथोर्प को अपने 34 बी ब्रेस्ट्‍स से प्यार है। उनका कहना था कि जब मैं किशोरी थी तो अपनी छातियों को लेकर थोड़ा चिंतित रही हैं। लेकिन उनका शरीर एथलीट जैसा है इसलिए उनके बूब्स छोटे और कड़क हैं, लेकिन फिर भी उन्हें कोई शिकायत नहीं है। माहवारी चक्र के दौरान इनमें बढ़ोतरी हो जाती है, लेकिन यह जानकारी केवल उन्हें और उनके 40 फिटनेस इंसट्रक्टर स्टीव को ही हो पाती है।

... जो एक मुट्‍ठी में आ जाए वही ठीक है... आगे...


पैंतालीस वर्षीया शेरोन कैम्बेल, क्रॉयडन, दक्षिण लंदन की एक क्लीनर हैं। उनकी ब्रा का साइज 34 सी है और वे कभी-कभी वे शाम के समय ब्रा नहीं पहनती हैं। वे कहती हैं कि उनकी छातियां कभी बड़ी नहीं रहीं। जब वे स्कूल में थी तो लड़कियां उनके शरीर को लेकर ताने मारा करती थीं।

लेकिन, जब उनकी छा‍‍तियां पूरे उभार पर आईं तो उन्होंने खुद को अधिक सेक्सी महसूस किया। बड़ी-बड़ी छातियों वाली उनकी सहेलियां शिकायत करती हैं कि उनके वक्ष लटक गए हैं लेकिन उनके साथ ऐसा नहीं हुआ है।

कुछ समय पहले उनकी बेटी ने 21वां जन्मदिन मनाया तो यह उनके लिए खुशी की बात थी और उस दिन उन्होंने ब्रा नहीं पहनी। उनके 40 वर्षीय साथी जेफ्री को उनका शरीर पसंद है और वे सप्ताह में तीन दिन व्यायाम करती हैं। वह हमेशा ही उनसे कहता है कि जो एक मुट्‍ठी में आ जाए वही पर्याप्त है वरना बहुत बड़े होने का क्या फायदा। इसलिए उन्हें खुशी है कि उनकी बहुत बड़ी नहीं हुईं।

बड़ी हसरत से देखते हैं लोग... आगे....


कैरोल टेलर-बर्ड अपनी 38 डीडी छातियों को लेकर खुशकिस्मत मानती हैं। उनका कहना है कि 11 वर्ष की आयु में उनके बूब्स विकसित हो गए थे और इसके बाद वे उनको लेकर अच्छा महसूस करती रही हैं।

वे कहती हैं कि इनके कारण ही लड़कियों को महिलाएं माना जाता है। पंद्रह वर्ष की उम्र में उनकी छातियां 34 सी की थीं और उन्हें लड़के बड़ी हसरत से देखते थे और वे इसका पूरा मजा लेती थीं।

सोलह वर्ष की आयु में उनकी छातियों का फैलाव 34 डी था और चूंकि उनकी कमर पतली थी सो यह देखने वालों पर गजब ढातीं थीं। ये आज भी कम आकर्षक नहीं हुई हैं। पर वे आने वाले वर्षों को लेकर भी सतर्क हैं। कैरोल का कहना है कि भविष्य में प्रकृति के परिवर्तनों के साथ जो भी बदलाव हों, मैं अपनी स्थिति से खुश ही रहूंगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi