अमेरिका के पश्चिम वर्जीनिया के मार्टिंसबर्ग में एक वेट लॉस (बजन कम करने वाली) डॉक्टर की बेंत से पिटाई की गई। इस डॉक्टर ने अपने ऑफिस में अपने सर्जरी करवाकर बढ़ाए गए वक्षों को दिखाया और अपनी एक महिला सहकर्मी को मजबूर किया कि वह उसके स्तनों को 'मोटरबोट' करे। विदित हो कि मोटरबोट करने का अर्थ है कि जब किसी महिला के वक्षों को अपने सिर की मदद से तेजी से एक ओर से दूसरी ओर हिलाने या उत्तेजित करने को मोटरबोट करना कहते हैं।
पिछले महीने ही 31 पेज की शिकायत जारी की गई, जिसे स्टेट के बोर्ड ऑफ मेडिसिन ने जारी किया था, जिसमें कहा गया कि 44 वर्षीय डॉ. ट्रेसी मोंटेन डफी मेडिसिन की प्रैक्टिस करने के लिए अपात्र हैं। कहा गया कि उन्होंने मेडिकल और एथिक्स के कानूनों और इसके स्तरों को तोड़ा है। इस रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि मार्टिंसबर्ग में वेस्ट वर्जीनिया वेट ऐंड वेलनेस इन्कॉ. की सह-मालिक और सीईओ डफी ने कर्मचारियों से खाली प्रिस्क्रिप्शन स्लिप्स भरने को मजबूर किया ताकि पेनकिलर्स और अन्य दवाओं को हासिल किया जा सके। वह भी तब जबकि वह ऑफिस में नहीं थीं।
कर्मचारियों का यह भी दावा है कि डफी ने अपने वक्षों को सर्जरी की मदद से बढ़वाया है। उन्होंने स्टाफ के लोगों और मरीजों को अपने वक्ष दिखाए और इन्हें रगड़कर दिखाया। उन्होंने दवा बेचने वाले लोगों से कहा कि वे उनके स्तनों को अनुभव करें जबकि उस समय स्टाफ और मरीज मौजूद थे। एक शिकायत करने वाली महिला आर का कहना है कि डफी ने उसके सिर को अपने हाथों में पकड़ा और उसे दोनों वक्षों के बीच रखा और कहा कि वह उन्हें मोटरबोट करे।
सिर को पीछे से पकड़ा, चूमा और.... पढ़ें अगले पेज पर...
इस समाचार को प्रकाशित करने वाले चार्ल्सटन डेली मेल ने अपने पाठकों को इस बात की विस्तार से जानकारी दी कि मोटरबोटिंग क्या होती है। शिकायत में कहा गया है कि डफी ने शिकायतकर्ता को उसके सिर के पिछले हिस्से से पकड़ा और उसके होठों का चुम्बन ले लिया। जब पीडि़ता ने डफी से ऐसा न करने को कहा तो डफी ने कथित तौर पर कहा कि वह एक अबोध बच्चा बन रही है।
शिकायत करने वाली महिला का कहना है कि कथित यौन अपराध और उस पर एक कुर्सी फेंककर मारने के कारण उसने अपनी नौकरी छोड़ दी थी। शिकायत में यह भी कहा गया है कि वे सेल्स से जुड़े लोगों की पार्टीज का मजा लेने के लिए अनावश्यक दवाओं की भी खरीद करती थीं। यह पहला मौका नहीं है कि जब वेस्ट वर्जीनिया बोर्ड ऑफ मेडिसिन ने पहली बार डफी का लाइसेंस निरस्त किया है।
न्यूयॉर्क डेली न्यूज के अनुसार डफी पर पहले भी प्रिस्क्रिप्शन फ्रॉड करने के मामले सामने आए हैं। डफी की वकील लीजा लिली ने चार्ल्सटन डेली मेल को बताया कि डफी शिकायत करने वाली महिला से परिचित थीं। उनका कहना था कि डफी ने कुछ भी गलत नहीं किया।
डफी का यह भी कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि उन पर कोई आपराधिक आरोप लगाए गए हैं। डफी का भविष्य निश्चित करने के लिए 17 नवंबर को तीन दिन तक सुनवाई होगी और बोर्ड तय करेगा कि डफी के खिलाफ आरोपों को स्वीकार किया जाएगा, अस्वीकार किया जाए या फिर रिपोर्ट के निष्कर्षों को परिवर्तित किया जाए।