छठवीं वार्षिक एयर सेक्स वर्ल्ड चैम्पियनशिप प्रतियोगिता गुरुवार को न्यूयॉर्क में सम्पन्न हो गई। इस आयोजन के दौरान न्यूयॉर्क के सबसे बड़े कामपिपासु स्टेज पर आए और उन्होंने स्टेज पर सेक्स को प्रदर्शित किया, लेकिन इस बात पर भी गौर कीजिए कि इस स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान सारे प्रतियोगी पूरी तरह से कपड़े पहने हुए थे और स्टेज पर कोई महिला या पुरुष सहयोगी मौजूद नहीं था।
विदित हो कि एयर सेक्स एक ऐसी प्रदर्शन कला है, जिसके अंतर्गत कलाकार लोगों के सामने स्टेज पर अपनी कामुकतापूर्ण भाव भंगिमाओं को प्रदर्शित करते हैं लेकिन यह सब उन्हें स्टेज पर अकेले ही प्रदर्शित करना होता है। यह सारा काम हवा में होता है इसलिए इसे एयर सेक्स कहा जाता है। यह पूरी तरह से काल्पनिक होता है और मनोरंजन की एक विधा है जो कि शैक्षिक और प्रेरक भी हो सकती है। इसे एक सकारात्मक सेक्स शो भी कहा जा सकता है क्योंकि इसमें आप अदृश्य व्यक्ति या वस्तु के साथ प्यार करते दिखते हैं।
एयर सेक्स वर्ल्ड चैम्पियनशिप के स्टेज पर केवल दो नियम होते हैं। पहला तो यह कि सभी प्रदर्शनों का चरमोत्कर्ष (क्लाइमेक्स) कृत्रिम होने चाहिए और प्रदर्शन के दौरान हमेशा ही एक दूसरा व्यक्ति (जो कि हमेशा ही काल्पनिक होता है) भी होना चाहिए। प्रदर्शन का फैसला न्यायाधीशों के एक पैनल द्वारा किया जाता है जो कि प्रत्येक प्रतिभागी की खूबियों और खामियों का खुलासा करता है। इसके साथ ही विजेता का चुनाव उपस्थित लोगों के द्वारा भी किया जाता है। इसके न्यायाधीशों में प्रसिद्ध पोर्न स्टार लीजा एन भी शामिल रही हैं।
इस वर्ष एडम विल्सन (जिनका स्टेज नाम 'टूटेनैनी' है) जनता की पहली पसंद थे। वे लगातार दूसरी बार इस प्रतियोगिता के विजेता बने हैं। इस प्रदर्शन कला का वीडियो देखकर आप इसके बारे में बहुत कुछ जान सकते हैं और समझ सकते हैं। और अगर आप सोचते हैं कि आप एयर सेक्स के कैसानोवा हैं तो अमेरिका में अपने किसी भी नजदीकी शहर में होने वाली प्रतियोगिता में अपनी कला को भी परख सकते हैं।