Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दफ्तर में सेक्स न करें, क्योंकि...

Advertiesment
हमें फॉलो करें सेक्स
, सोमवार, 26 मई 2014 (10:54 IST)
लंदन की अपमार्केट एस्टेट एजेंट सैविल्स की एक शाखा ने अपने कर्मचारियों के काम के दौरान सेक्स पर रोक लगा दी है। कंपनी का कहना है कि काम के दौरान सेक्स करने से प्रयोग किए गए कंडोम्स से दफ्तर के शौचालय अवरुद्ध हो गए हैं।

कभी-कभी तो प्लम्बर्स को इनकी सफाई करने में सात-सात घंटे तक लग जाते हैं। कंडोम्स के फंस जाने के कारण ड्रेनेज पाइप्स की सफाई नहीं हो पा रही है। इस कारण से कंपनी डायरेक्टर को 50 लोगों के स्टाफ को कई बार चेतावनी जारी करनी पड़ी और चेतावनी वाला यह ईमेल लीक हो गया।

अपने ईमेल में डायरेक्टर ने कहा कि इस तरह की गतिविधियां दफ्तर में नहीं होनी चाहिए। इस लीक किए गए मेल से इस बात की अटकलें लगाई जाने लगी हैं कि इसके लिए किसे दोषी ठहराया जाए।

 

और क्या लिखा गया मेल में... पढ़ें अगले पेज पर....

 


डेली मेल ऑनलाइन में जॉन हाल ने लिखा है कि सैविल्स में स्लोन स्ट्रीट की पिमलिको प्लम्बर्स को सफाई करने के लिए सात घंटे तक सफाई करनी पड़ी। स्टाफ के एक वरिष्ठ सदस्य ने शाखा की टायलेट्‍स में समस्या का कारण बताते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियां दफ्तरों में नहीं होनी चाहिए।

रेजीडेंशियल हाउसेज के डायरेक्टर जिरिचर्ड गटरिज ने अपने स्टाफ के करीब 50 सदस्यों को एक मेमो भेजा जिसमें चेतावनी दी गई थी कि इस तरह की गतिविधियां कार्यालय में नहीं होनी चाहिए।'' उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि इमर्जेंसी में कराया गया प्लम्बिंग काम पर कंपनी को काफी पैसा खर्च करना पड़ा है।

बाद में सैविल की जन सम्पर्क टीम ने मेट्रो से कहा कि स्लोन स्ट्रीट एस्टेट एजेंट वास्तव में अपना प्लम्बिंग सिस्टम पड़ोस की एक इमारत से साझा करती है। इससे यह बताने की कोशिश की गई है कि संभव है कि कंपनी का स्टाफ इस गलती के लिए जिम्मेदार न हो। कंपनी की पीआर हैड ने कहा बुधवार को सैविल्स स्लोन स्ट्रीय ऑफिस के महिला शौचालयों में जांच संबंधी समस्या आ गई थी जिसे सुलझा लिया है। (साभार डेली मेल)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi