Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सेक्सी सेंट वाले स्टॉकिंग्स बनाएंगे मदहोश

Advertiesment
हमें फॉलो करें सेक्सी सेंट
, सोमवार, 21 अप्रैल 2014 (10:12 IST)
एक होजियरी कंपनी बैलेरीना ने फरमोंस से लैस एक ऐसी स्टॉकिंग्स बनाई है, जिसे पहनकर महिलाएं पुरुषों को पागल बना सकती हैं। बैलेरीना की हश हश रेंज के स्टॉकिंग्स में फीमेल (महिलाओं) की गंध वाले ऐसे फरमोंस (रासायनिक पदार्थ) मिलाए जाते हैं कि इनकी गंध से पुरुष पागल हो जाते हैं। उल्लेखनीय है कि स्टॉकिंग्स (लम्बे मोजों) में जो गंध होती है वह प्राकृतिक रसायनों का कृत्रिम संस्करण होती है लेकिन स्टॉकिंग्स विपरीत सेक्स को अवचेतन सिग्नल्स भेजते हैं।

इस संदर्भ में उल्लेखनीय है कि अगर आपने 1967 की फिल्म द ग्रेजुएट देखी हो तो आप समझ सकते हैं कि इन स्टॉकिंग्स की क्या उपयोगिता हो सकती है। इस फिल्म में चमकदार स्टॉकिंग्स का एक जोड़ा डस्टिन हॉफमैन को मिसेज रॉबिनसन के प्रेम में बांधने के लिए पर्याप्त था। पर अब महिलाएं वास्तव में ऐसे स्टॉकिंग्स पहन सकती हैं जो कि लोगों को उनके पीछे पागल बनाने के लिए काफी हों। बैलेरीना ने महकदार स्टॉकिंग्स पेश किए हैं जो कि महिलाओं की सेक्स अपील को बहुत हद तक बड़ा सकते हैं। होजियरी फर्म बैलेरीना के स्टॉकिंग्स महिला फरमोंस से लैस होते हैं और इनकी वैसी ही अपील होती है जैसीकि 1967 की फिल्म में डस्टिन हॉफमैन को अनुभव हुई थी।

 

कैसे काम करता यह सेंट, अगले पन्ने पर...

 


कंपनी के एक प्रवक्ता का कहना है कि 'फरमोंस विपरीत लिंग के लिए एक अवचेतन संकेत भेजते हैं।' और जब फरमोंस हमारी स्वेद ग्रंथियों से मिलकर गंध छोड़ते हैं तभी जानकारों को पता लगता है कि स्टॉकिंग्स कृत्रिम हैं और इसकी गंध वास्तविक नहीं है। लेकिन फरमोंस की गंध से पुरुष ही नहीं वरन महिलाएं आकर्षित हुए बिना नहीं रहती हैं। एक अध्ययन में पाया गया है कि महिलाओं ने पुरुषों को तब और अधिक आकर्षक पाया जब पुरुषों के पसीने से भीगा हुआ कोई कपड़ा पास में छिपाकर रखा गया था।

इस फिल्म में हॉफमैन ने एक ऐसे कॉलेज ग्रेजुएट की भूमिका अदा की है जो कि हाल ही में कॉलेज से निकला है और मानवद्वेषी है और उसके जीवन में कोई दिशा तय नहीं है। तभी वह अपने माता-पिता की एक मित्र मिसेज रॉबिनसन के प्रति आकृष्ट हो जाता है और एक छोटे तथा घटिया अफेयर में उलझ जाता है। इस फिल्म का एक ‍खास सीन है जिसमें मिसेज रोबिनसन (एन बैनक्रॉफ्ट) अपने स्टॉकिंग्स को धीरे-धीरे पहन रही होती हैं और हॉफमैन उन्हें देख रहा होता है

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi