Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बॉलीवुड 2011 : टॉप फाइव एक्ट्रेस

हमें फॉलो करें बॉलीवुड 2011 : टॉप फाइव एक्ट्रेस

समय ताम्रकर

1) विद्या बालन
(नो वन किल्ड जेसिका, द डर्टी पिक्चर, दम मारो दम, थैंक यू)
द डर्टी पिक्चर की सफलता में सबसे अहम योगदान विद्या बालन का है। यहां तक कि शाहरुख बोल पड़े कि उन्हें अब विद्या खान बुलाया जाना चाहिए। किसी ने सोचा भी नहीं था कि सिल्क स्मिता का रोल विद्या इतने बिंदास तरीके से निभाएंगी। नो वन किल्ड जेसिका में उन्होंने जेसिका की बहन सबरीना का किरदार विश्वसनीय तरीके से निभाकर दिखा दिया कि वे हर तरह के रोल निभा सकती हैं। पता नहीं उन्होंने थैंक यू और दम मारो दम में छोटे और मामूली रोल क्यों किए।

2) कैटरीना कैफ
(मेरे ब्रदर की दुल्हन, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा)
कैटरीना की दोनों फिल्में इस वर्ष सफल रही, लेकिन सबसे बड़ी बात तो यह है कि वे निर्माता-निर्देशकों के बीच विश्वास करने में सफल रहीं कि वे अभिनय भी कर सकती हैं। मेरे ब्रदर की दुल्हन और जिंदगी ना मिलेगी दोबारा में वे सिर्फ शो पीस नहीं हैं। इस फिल्म में उन्होंने ऐसे रोल निभाए जो अब तक नहीं किए थे। बॉडीगार्ड में वे एक गाने में नजर आईं और वो फिल्म भी चल गईं। उनको लकी मानने वालों को एक कारण और मिल गया।

3) करीना कपूर
(बॉडीगार्ड, रा.वन)
बॉलीवुड की करीना एकमात्र ऐसी कलाकार हैं, जिनकी चार फिल्मों ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। इस वर्ष रिलीज हुई उनकी दोनों फिल्मों ने इस आंकड़े को पार किया। उन पर फिल्माए गए छम्मक छल्लो गीत ने धूम मचा दी और इसमें वे गजब की खूबसूरत भी लगी। वर्ष 2012 में उनकी कई अहम फिल्में रिलीज होने वाली है और जल्दी ही नवाब साहब की वे बेगम भी बनने वाली हैं।

4) प्रियंका चोपड़ा
(सात खून माफ, डॉन 2)
प्रियंका चोपड़ा जब भी कुछ विशेष करती है तो बॉक्स ऑफिस उनसे रूठ जाता है। इस वर्ष सात खून माफ में उन्होंने 18 से 60 वर्ष की महिला का किरदार निभाया। उन्हें वर्तमान दौर की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक बताया गया, लेकिन फिल्म क्लिक नहीं हो सकी। रा.वन में शाहरुख की खातिर उन्होंने छोटा-सा रोल किया तो डॉन 2 में डॉन की यह जंगली बिल्ली डॉन के पीछे भागती नजर आईं।

5) कंगना
(तनु वेड्स मनु, गेम, डबल धमाल, रास्कल्स, मिले ना मिले हम)
अपने करियर की श्रेष्ठ फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ कंगना ने इस वर्ष दी। इस फिल्म में बिंदास लड़की का किरदार उन्होंने बेहतरीन तरीके से अदा किया। सफलता और प्रशंसा दोनों साथ मिली। वैसे उनके करियर की बुरी फिल्में मिले ना मिले हम, गेम, रास्कल्स भी इसी वर्ष रिलीज हुईं।

(अन्य अभिनेत्रियों के बारे में जानने के लिए पढ़िए अगला पृष्ठ)


अन्य
दीपिका पादुकोण
(आरक्षण, देसी बॉयज)
पिछले वर्ष चार फ्लॉप फिल्म देने वाली दीपिका ने इस बार दो असफल फिल्में दीं। आरक्षण और देसी बॉयज उनके लिए फायदेमंद नहीं रही। दम मारो दम में उन पर फिल्माया गया गाना इन फिल्मों से ज्यादा चर्चित रहा। असफलता के बावूजद वे डिमांड में बनी हुई हैं क्योंकि ग्लैमरस रोल में ‍वे फिट बैठती हैं। सिद्धार्थ को खास दोस्त बताने वाली दीपिका ने एक्सबॉय फ्रेंड रणबीर से फिर दोस्ती कर ली है। दोनों एक फिल्म साथ कर रहे हैं।

बिपाशा बसु
(दम मारो दम)
जहां जॉन, बिपाशा की जान नहीं रहा तो दम मारो दम भी पिट गई। कुल मिलाकर यह वर्ष बिपाशा को कड़वी यादें दे गया। बताया जाता है कि प्यार में दिल टूटने के बाद अब वे करियर के प्रति गंभीर हो गई हैं और कुछ अच्छी फिल्में उन्होंने साइन की हैं, लेकिन राणा, शाहिद और जोश जैसे कलाकारों के साथ उनके नाम लगातार जोड़े जा रहे हैं।

अनुष्का शर्मा
(पटियाला हाउस, लेडिस वर्सेस रिकी बहल)
अभी भी अनुष्का पर यशराज वालों की हीरोइन का ठप्पा लगा हुआ है और बाहरी निर्माता उनमें कम रूचि ले रहे हैं। वैसे उनका रिकॉर्ड अच्छा है और एक्टिंग भी वे ठीक-ठाक कर लेती हैं। वर्ष के शुरुआत में रिलीज हुई पटियाला हाउस ने उनकी शुरुआत बिगाड़ी तो लेडिस वर्सेस रिकी बहल ने अंत भी खराब कर दिया।

सोनम कपूर
(थैंक यू, मौसम)
युवाओं के बीच लोकप्रिय सोनम को कुछ जल्दी करना पड़ेगा वरना उनका बोरिया-बिस्तर बंधने में देर नहीं लगेगी। थैंक यू और मौसम ने उन्हें कहीं का नहीं छोड़ा। ऊपर से उनके नखरों के इतने किस्से हवा में तैरते रहते हैं कि फिल्म निर्माता अब उन्हें लेने से घबराने लगे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi