Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बॉलीवुड 2011 : बिछड़े सभी बारी-बारी

- वेबदुनिया डेस्क

Advertiesment
हमें फॉलो करें बॉलीवुड 2011 : बिछड़े सभी बारी-बारी
वर्ष 2011 बॉलीवुड के कई दिग्गजों को हमसे छीन ले गया। देव आनंद और शम्मी कपूर जैसे सुपरस्टार जहां हमसे बिछड़ गये तो संगीत जगत की दो हस्तियां जगजीत सिंह और भूपेन हजारिका की भी अब यादें शेष हैं। लेकिन अपने कामों से मनोरंजन जगत के ये लोग उनके प्रशंसकों की यादों में हमेशा जिंदा रहेंगे।

10 जनवरी : विवेक शौक (47) अभिनेता, (गदर, ऐतराज, उल्टा-पुल्टा, फ्लॉप शो)

28 फरवरी : राधाकांत शर्मा (81) निर्माता-निर्देशक (जादू नगरी, शेरखान, गंगा मांग रही है बलिदान, चम्बल की रानी, अमरसिंह राठौड़ जैसी फिल्में बनाईं)

19 मार्च : नवीन निश्चल (65) अभिनेता (प्रमुख फिल्में-सावन भादो, बुड्ढा मिल गया, धुंध, विक्टोरिया नं 203, हंसते जख्म)

20 मार्च : बॉब क्रिस्टो (70) खलनायक/चरित्र अभिनेता, (अब्दुल्ला, नमक हलाल, कालिया, मर्द, मि. इण्डिया, कुरबानी)

12 अप्रैल : सचिन भौमिक (80) : लेखक (130 से ज्यादा फिल्मों में लेखन कार्य, प्रमुख फिल्में- एन इवनिंग इन पेरिस, ब्रह्मचारी, जानवर, गोलमाल, आराधना, करण अर्जुन, कोई मिल गया, कृष, खलनायक)

6 जुलाई : मणिकौल (67), निर्देशक (उसकी रोटी (1970), आषाढ़ का एक दिन (1971), दुविधा (1973) जैसी ‍चर्चित फिल्में बनाईं)

7 जुलाई : रसिका जोशी (39) अभिनेत्री (मालामाल वीकली, भूलभुलैया, वास्तुशास्त्र)

18 जुलाई : बीडी गर्ग (87), 50 वृत्तचित्रों का निर्देशन

14 अगस्त : शम्मी कपूर (79) (कश्मीर की कली, जंगली, तुमसा नहीं देखा, जानवर, ब्रह्मचारी, बदतमीज, पगला कहीं का जैसी कई हिट फिल्में दीं)

21 अगस्त : शानदार अमरोही (68) (कमाल अमरोही के बड़े बेटे, रजिय सुल्तान में छोटा-सा रोल)

4 सितंबर : जगमोहन मूंदड़ा (63), निर्देशक (कमला, बवंडर, प्रोवोक्ड, मानसून)

13 सितंबर : गौतम राजाध्यक्ष (61) फोटोग्राफर, लेखक (बेखुदी और अंजाम की स्क्रिप्ट लिखी तथा कई स्टार्स के पसंदीदा फोटोग्राफर)

24 सितंबर : सुरिंदर कपूर (86), निर्माता (वो सात दिन, हम पांच, फूल खिले हैं गुलशन)

30 अक्टोबर : केके सिंह (55) संवाद लेखक (राम तेरी गंगा मैली, क्रांतिवीर, प्रेम रोग आदि)

5 नवंबर : भूपेन हजारिका (85), निर्माता, निर्देशक, गायक, संगीताकर,

10 अक्टोबर : जगजीत सिंह (70), गायक-संगीतकार

30 नवंबर : प्रताप शर्मा, अभिनेता (आंदोलन, फिर भी, पहला कदम आदि)

3 दिसंबर : देव आनंद (88 वर्ष), निर्माता, निर्देशक, अभिनेता, लेखक (बतौर निर्माता-निर्देशक और अभिनेता कई यादगार फिल्में दीं)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi