Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कमांडो से प्रशिक्षण लिया आमिर खान ने

हमें फॉलो करें कमांडो से प्रशिक्षण लिया आमिर खान ने
WD
’गजिनी’ एक एक्शन फिल्म है। आमिर खान फिल्म में कई गुंडों की पिटाई करते हैं। इस तरह के दृश्यों को वास्तविक बनाने के लिए आमिर ने विशेष रूप से अपनी बॉडी बनाई ताकि वे जब गुंडों की पिटाई करें तो लोगों को महसूस होना चाहिए कि यह शख्स इतना बलशाली है कि वह ऐसा कर सकता है।

इस फिल्म में हथियारों से लड़ाई कम दिखाई गई है और ज्यादातर एक्शन दृश्यों में आमिर ने अपने हाथों का उपयोग किया है। आमिर ने इसके लिए एक भूतपूर्व कमांडो से प्रशिक्षण प्राप्त किया। उस कमांडो ने आमिर को बॉडी बैलेंस और एक्शन की कई स्टेप्स सिखाई। इससे एक्शन दृश्य वा‍स्तविक लगे हैं।

सेंसर ने चलाई कैंची
फिल्म में हिंसा की भरमार है। इसलिए सेंसर बोर्ड को दिखाते समय आमिर खान और निर्देशक ए.आर. मुरुगदास थोड़ा नर्वस थे। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को देखा और तीन दृश्य काटने का हुक्म दे दिया।

यदि निर्देशक ये दृश्य रखना चाहते हैं तो उन्हें ‘ए’ सर्टिफिकेट लेने की शर्त सेंसर ने रख दी। आमिर नहीं चाहते थे कि उनकी फिल्म केवल वयस्कों के लिए हो, इसलिए उन्होंने दृश्य हटाने की शर्त मान ली।

निर्देशक मुरुगदास उस दृश्य को हटाने से बेहद खफा हुए जिसमें आमिर एक विलेन की पिटाई कर उसके पेट में नल घुसा देते हैं और जब नल चालू किया जाता है तो उसमें से खून निकलता है।

मुरुगदास का मानना था कि यह दृश्य फिल्म के वजनदार दृश्यों में से एक था। उन्हें समझ में नहीं आया कि जब मूल फिल्म में ये दृश्य पास कर दिए गए थे तो इसके रीमेक से क्यों हटाए जा रहे हैं।

‘गजिनी’ के प्रचार में तेजी
इसी बीच आमिर खान अपनी ‘गजिनी’ के प्रचार में कोई कसर बाकी नहीं रख रहे हैं। हाल ही में उन्होंने कुछ सिनेमाघर के कर्मचारियों की हेअरकट ‘गजिनी’ स्टाइल में करवा दी।

आमिर का मानना है कि दर्शक ‘रब ने बना दी जोड़ी’ देखने आएँगे तो कर्मचारियों को देख उन्हें ‘गजिनी’ की याद आ जाएगी और बिना कुछ कहें प्रचार हो जाएगा। साथ ही आमिर मीडिया का उपयोग भी ‘गजिनी’ के प्रचार के लिए कर रहे हैं। दर्शकों में इस फिल्म को लेकर भारी उत्सुकता है और बॉलीवुड को इससे काफी उम्मीद है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi